MP Weather News: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Weather News Today: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, रीवा मऊगंज सीधी और सिंगरौली जिले में ऑरेंज अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने कोटे से अधिक बरसात हो चुकी है, जिसके कारण सभी नदी नाले तूफान पर हैं और शहरों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं, इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के 18 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में अति भारी बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के द्वारा बड़ी चेतावनी देते हुए प्रदेश के 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें से रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जहां संभावना जताई गई है कि 8 इंच तक बारिश हो सकती है. इसी के साथ ही पन्ना, छतरपुर, सतना, मैहर, शहडोल, डिंडोरी, मंडल, अनूपपुर, गुना, शिवपुरी और बालाघाट जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है जहां 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है.
ALSO READ: Mp News: माथे में तिलक देख छात्रा पर भड़का प्रिंसिपल, टीसी देने की दे डाली धमकी
कोटे से 86% ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पूर्वी हिस्से जैसे कि रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग में बारिश की स्थिति काफी बेहतर है. जहां कोटे से 86% तक अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है, इसी तरह से राज्य के पश्चिमी क्षेत्र जैसे कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में कोटे से 57% अधिक बरसात रिकार्ड की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अब तक मध्य प्रदेश में कुल 18.5 इंच बरसात रिकार्ड की गई है, जो सामान्य के मुकाबले 72% अधिक है, इसी के साथ ही मौसम विभाग ने फिर से बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है.
2 Comments