Mauganj News: मऊगंज जिले के जनप्रतिनिधि बने घराती, 396 जोड़ों ने धूमधाम से रचाई शादी
मऊगंज जिले में 366 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर किया विवाह, 30 जोड़ों ने किया निकाह
Mauganj News: मऊगंज जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत 396 जोड़ों ने धूमधाम से शादी रचाई इस दौरान 366 जोड़ों ने तो अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिया और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई, इसी तरह से 30 जोड़ों ने निकाह कर इस्लामिक रीति रिवाज के अनुसार शादी के बंधन में बंध गये.
मऊगंज जिले में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना की एक शानदार छवि सामने आई जिसमें जनप्रतिनिधि सर पर पगड़ी बांधकर घराती (लड़की पक्ष) बने हुए नजर आए, इस दौरान धूमधाम से 396 जोड़ों ने अपने रीति रिवाज के मुताबिक विवाह रचाया.
ऐतिहासिक पल के गवाह बने जनप्रतिनिधि
मऊगंज के हनुमना कृषि उपज मंडी के प्रांगण में 396 जोड़ी दूल्हा और दुल्हन ने शादी रचाई, इस ऐतिहासिक पल में मुख्य रूप से मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल, हनुमना जनपद अध्यक्ष गोविंद नारायण तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता सोनू, सहित कई पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य एवं पार्षद मौजूद रहे, सभी जनप्रतिनिधि इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने और नव विवाहित जोड़ों को शुभाशीष दी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भगवान कृष्ण की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, थाने में दर्ज हुआ मामला
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना का पूरा कार्यक्रम हनुमना एसडीएम एवं प्रभारी जनपद सीओ कमलेश पुरी के कंधों पर रहा, जहां पूरे धूमधाम के साथ मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत यह पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ, नव विवाहित जोड़ों को शासन की योजना के अनुसार उपहार भी दिए गए.