Business News

Nissan Magnite Facelift Launched: Nexon और 3XO को कड़ी टक्कर देने लांच हुई 5.99 लाख की कीमत में निसान मैग्नाइट, जानिए सभी डिटेल

निसान ने भारत मे अपनी पॉपुलर एसयूवी Nissan Magnite को लांच कर दिया है. कंपनीं ने इस गाड़ी को 5.99 लाख की शुरुआती कीमत और 55 सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच कर दिया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.निसान ने भारत मे अपनी पॉपुलर एसयूवी Nissan Magnite को लांच कर दिया है. कंपनीं ने इस गाड़ी को 5.99 लाख की शुरुआती कीमत और 55 सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच कर दिया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Nissan Magnite Launch: निसान ने भारत मे अपनी पॉपुलर एसयूवी Nissan Magnite को फाइनली लांच कर दिया है. कंपनीं ने इस गाड़ी को 5.99 लाख की शुरुआती कीमत में लांच किया है. Magnite Facelift में इस बार कंपनीं ने 50 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच किया है. 

इसके अलावा नई मैग्नाइट में इस बार कंपनीं ने कई सारे फ़ीचर्स के साथ पेश किया है. निसान के बाकी वेरिएंट की कीमत क्या है, कितना पॉवरफुल इंजन दिया गया है, क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं. आइये सभी डिटेल के बारे में बिस्तार से जानतें हैं.

नई मैग्नाइट डिजाइन (Magnite Facelift Design)

लांच हुई Magnite Facelift Design की बात करें तो पहले के मुकाबले कंपनीं ने इस मैग्नाइट मे चेंजेस तो किये हैं लेकिन ज्यादा चेंज आपको देखने को नही मिलेगा. चेंजेस की बात करें तो इसके फ्रंट ग्रिल के डिजाइन क्रोम इन्सर्ट को काफी हद तक बदल दिया गया है,

इसके अलावा इस बार इस एसयूवी में नये डिजाइन का एलॉय व्हील्स देखने को मिलेगा. पीछे के टेल लैंप का डिजाइन अब भी पहले की तरह ही दिया गया है. इस गाड़ी के डिजाइन को अगर एक नजर मे देखा जाए तो शायद किसी को पता भी न चले की यह एक फेसलिफ्ट है या पहले बाला ही मॉडल है.  

ALSO READ: New Kia Carnival हुई भारत में लॉन्‍च, मिल रहें बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल

Nissan Magnite Facelift Interior: इंटीरियर

मैग्नाइट फेसलिफ्ट के केबिन के साथ साथ लेआउट में आपको किसी भी प्रकार का तरह बदलाव देखने को नही मिलेगा. लेकिन कंपनीं ने इसको थोड़ा सा अलग दिखाने के लिए इसके टच सरफेस और अपहोल्स्ट्री के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और नया कलर स्कीम दिया है. फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग,

ड्राइवर हाइट एडजस्टेबल सीट्स, एयर फ़िल्टर, LED हेडलाइट्स, LED DRLs, एम्बिएंट लाइट्स के अलावा और भी कई फीचर्स दिए गए हैं.इसके प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में नया I-key भी दिया गया है जिसकी मदद से आप 60 मीटर की दूरी से भी इस गाड़ी को चालू कर सकतें हैं.

ALSO READ: Mahindra ने दिया Tata को कड़ा टक्कर, सेल के मामले में किया काफी पीछे, जानें डिटेल

मैग्नाइट फेसलिफ्ट इंजन

नई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. पॉवर की बात करें तो मैग्नाइट का 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन 71 bhp की पॉवर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसका 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 99 bhp की पॉवर और 160 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ALSO READ: Citroen C3 Aircross: बड़े अपडेट के साथ सिट्रोएन की यह एसयूवी हुई लॉन्‍च, मिलेंगे पहले से ज्‍यादा फीचर्स

Magnite Facelift Price

लांच हुई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट के कीमत की बात करें तो कंपनी ने मैग्नाइट को 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआत कीमत में लांच किया है. इसका टॉप वरिएंट आपको 9.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल जाएगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!