Rewa News: रीवा की गालीबाज महिला शिक्षिका निलंबित, कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही
रीवा जिले में महिला शिक्षक द्वारा प्रधानाध्यापिका से गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है
Rewa News: रीवा जिले में शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली गालीबाज महिला शिक्षिका को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है, दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें महिला शिक्षिका अरूणा मिश्रा माध्यमिक शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मध्येपुर जो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से गाली गलौज और जाति सूचक टिप्पणी करते सामने आई थी.
महिला शिक्षिका कि करतूत को प्रधानाध्यापिका विमला प्रजापति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गाली बाज महिला शिक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिए, फिलहाल रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.
यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत की गई है, निलबंन अवधि में अरूणा मिश्रा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान रहेगा, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, अरूणा मिश्रा ने अपनी सहकर्मी शिक्षिका को अभद्र व्यवहार करके अपमानित किया तथा जाति सूचक शब्द कहे, इस घटना का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने मामले की जाँच कराई, जाँच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में अब मनचलों की खैर नहीं, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सिखाएगा सबक
2 Comments