Skoda Kylaq Launch Date: Tata Nexon को कड़ी टक्कर देने आ रही स्कोडा की नई एसयूवी, जानें डिटेल
Skoda India जल्द एक मिड साइज एसयूवी की भारत मे लाने की तैयारी कर रहा है जो जल्द ही लांच हो सकती है. आइये जानतें हैं कि स्कोडा की यह एसयूवी (Skoda Kylaq Launch Date) कब घरेलू बाजार में लांच होगी और इसे कितनी कीमत में खरीदा जा सकेगा.
Skoda Kylaq Launch Date: घरेलू बाजार में अपनी गाड़ियों की परफॉर्मेंस और मजबूती के लिए जानी जाने बाली कंपनीं स्कोडा एक एसयूवी लेकर आने बाली है जो मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी. स्कोडा अब समझ गया है कि भारतीय ग्राहकों को कैसी गाड़ी पसंद है,
इसलिए कंपनी ने ऐसे सेगमेंट में अपनी गाड़ी को लांच करने का फैसला किया है जो काफी ज्यादा डिमांडिंग हैं. आइये जानतें हैं कि स्कोडा कयलक (Skoda Kylaq) कब भारतीय बाजार में लांच की जाएगी और इसे किस कीमत में खरीदा जा सकेगा.
ALSO READ: Cheapest SUV in India: इस धनतेरस और दीवाली में घर लाएं सबसे सस्ती एसयूवी, जानें फीचर्स और कीमत
Skoda Kylaq Launch Date
स्कोडा की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी कयलक घरेलू बाजार मे 6 नवंबर को लांच की जा सकती है जो लांच होने के बाद टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ALSO READ: Toyota Land Cruiser Prado: इंतजार खत्म, बस कुछ ही महीनों में लांच होगी टोयोटा की शानदार ऑफरोडर
Skoda Kylaq price
स्कोडा कयलक कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 8 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 15 लाख रुपये एक्स शोरूम तक हो सकती है.
चीखती आवाजें की राय: अगर स्कोडा इस एसयूवी में डीजल इंजन, पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी में उपलब्ध करा दे साथ ही इस एसयूवी में अच्छा माइलेज का भी ख्याल रखे तो कयलक घरेलू बाजार में धूम मचा सकती है.
One Comment