Business News

Thar Roxx And XUV 700 Waiting Period: खरीदने का है मन तो जान लीजिए कितने महीनों बाद मिलेगी ये गाड़ियां

अगर आप इस दीवाली के मौके पर एक एसयूवी लेने का प्लान बना रहें हैं और महिंद्रा की थार रॉक्स या एक्सयूवी 700 का विचार बना रहें हैं तो वेटिंग पीरियड के बारे में पता होना काफी ज्यादा जरुरी है. आइये डिटेल से Thar Roxx और XUV 700 के Waiting Period के बारे में जान लेतें हैं.

Thar Roxx And XUV 700 Waiting Period: घरेलू बाजार में कई सारी एसयूवी गाड़ियां हैं जिनमें कुछ न कुछ वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा है. कई डीलरशिप तो ऐसे भी हैं जो इस वेटिंग पीरियड की वजह से मुनाफा भी कमा रहें हैं. डीलरशिप द्वारा ग्राहकों से ज्यादा पैसा लेकर, उन्हें जल्द गाड़ी दिलाने का वादा किया जा रहा है और जिन ग्राहकों ने पहले गाड़ी बुक कराई है,

उन्हें इसी वजह से देरी से गाड़ी की डिलीवरी दी जा रही है. अगर आप इस दीवाली के मौके में महिंद्रा की एसयूवी XUV700 या Mahindra Thar Roxx लेने का प्लान बना रहें हैं तो इन दोनों गाड़ियों के वेटिंग पीरियड के बारे में जान लीजिए. आइये डिटेल से जानतें हैं.

ALSO READ: Scorpio N Waiting Period: दीवाली मे खरीदने से पहले जान लें इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड

Mahindra XUV 700 Waiting Period

Thar Roxx And XUV 700 Waiting Period: खरीदने का है मन तो जान लीजिए कितने महीनों बाद मिलेगी ये गाड़ियां

घरेलू बाजार में महिंद्रा की फीचर्स लोडेड एसयूवी XUV 700 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस गाड़ी को जब लांच किया गया था तो इसका वेटिंग पीरियड सालों तक भी चला गया था. अगर आप इस दीवाली इस गाड़ी को घर लेकर आने का प्लान बना रहें हैं,

तो आज इस गाड़ी में आपको 2 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार XUV 700 के AX7 और AX7L पर सबसे ज्यादा इंतजार देखने को मिल रहा है.

ALSO READ: New Toyota Fortuner: कब होगी नई फार्च्यूनर लांच, कैसे होंगें फीचर्स, जानें डिटेल

Mahindra Thar Roxx Waiting Period

Thar Roxx And XUV 700 Waiting Period: खरीदने का है मन तो जान लीजिए कितने महीनों बाद मिलेगी ये गाड़ियां

अगर आप महिंद्रा की हालहि में लांच थार रॉक्स को खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो आप यह उम्मीद छोड दीजिए कि इस दीवाली थार रॉक्स की डिलीवरी आपको मिलेगी. क्यों कि जब महिंद्रा ने इस ऑफरोडर एसयूवी के बुकिंग को शुरू किया था तो 1 घंटे के अंदर ही इस गाड़ी को 1.76 लाख ग्राहक मिल गए थे.

ऐसे में अगर आप इस एसयूवी को अभी बुक करातें हैं तो शायद इसकी डिलीवरी आपको अगले दीवाली या फिर उससे भी ज्यादा महीनों बाद मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थार के कुछ मॉडल में डेढ़ से 2 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

ALSO READ: Skoda Kylaq Launch Date: बस कुछ ही दिनों में लांच हो रही स्कोडा की नई SUV, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!