Skoda Kylaq Launched: स्कोडा ने लांच की अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी कयलक, Nexon Brezza और Sonet को मिलेगी टक्कर
योरोपियन वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने घरेलू बाजार के लिए अपनी एंट्री लेवल एसयूवी कयलक को लांच कर दिया है. कयलक (Skoda Kylaq Launched) को किस कीमत में लांच किया गया है, और क्या क्या फीचर्स दिए जा रहें हैं, आइये जानतें हैं.
Skoda Kylaq Launched: घरेलू बाजार में स्कोडा की तरफ से कई सारी प्रीमियम गाड़ियों को ऑफर किया जाता है. कंपनी घरेलू बाजार में अपनी मार्केट की पकड़ को और मजबूत करने के लिए एक ऐसे सेगमेंट में गाड़ी को लाने का फैसला किया, जो ज्यादातर ग्राहकों के बजट में आ सके.
इसलिए स्कोडा ने कयलक को लॉन्च करने का फैसला लिया. आज 6 नवंबर को इस गाड़ी को लॉन्च किया गया है. इस एसयूवी को किस कीमत में लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं. यह सभी जानकारी हम इस खबर के माध्यम से जानेंगे.
ALSO READ: New Maruti Dzire Revealed: इंतजार हुआ खत्म, मिली सभी फीचर्स की जानकारी, जानें डिटल
Skoda Kylaq Launched
स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई Compact SUV स्कोडा कायलक (Skoda Kylaq) को लांच कर दिया है. कंपनी इस नई एसयूवी में क्या-क्या फीचर्स दे रही हैं और इसमें कैसा इंजन मिलेगा. साथ ही इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है. आइये सभी जानकारियां इस खबर के माध्यम से जानते हैं.
Skoda Kylaq Features
Skoda Kylaq के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल, LED टेल लाइट्स, एलइडी हैडलाइट्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, 6वे इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, 25.6 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा कई सारे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं.
ALSO READ: Diesel Car Under 10 Lakh: 10 लाख से भी कम वजट में मिलती है यह डीजल कार, जानें डिटेल
Skoda Kylaq Engine And Power
स्कोडा कयलक (Skoda Kylaq) के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 1 लीटर TSI इंजन मिलता है जो 114 bhp की पॉवर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस एसयूवी में 6स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
Skoda Kylaq Price
स्कोडा कयलक (Skoda Kylaq) के कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की शुरुआती की कीमत 7.89 लाख रुपये एक्स शोरूम है. अन्य वेरिएंट के कीमतों की घोषणा भी जल्द की जा सकती है.
ALSO READ: New Gen Maruti Dzire: बस कुछ दिन का है इंतजार, जल्द लांच होने बाली है नई डिजायर
One Comment