New Honda Amaze: डिजायर को कड़ी टक्कर देने हौंडा ला रही धांसू सेडान अमेज, जानिए कब होगी लॉन्च
हौंडा अमेज जल्द अपनी नई जनरेशन अमेज को लाने बाली है जिसको बस कुछ ही दिनों में लांच कर सकती है. आइये जानतें हैं कि New Honda Amaze कब होगी लांच और इसे किस कीमत मे खरीदा जा सकेगा.
New Honda Amaze: घरेलू बाजार में अगर सेडान कारों की बात की जाए तो कुछ कारें ऐसी थी जिनको काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा, जिनमें से Honda Amaze भी एक पॉपुलर सेडान है. मारुति डिजायर का लांच 11 नवंबर को किया गया जिसमें डिजायर को,
6.79 लाख एक्सशोरूम की शुरुआती कीमत में लांच किया गया है. अगर डिजायर के टॉप वेरिएंट के कीमत की बात करें तो डिजायर के टॉप मॉडल (Dzire ZXI Plus) की कीमत 10.14 लाख रुपये एक्सशोरूम है. ऐसे में अब हौंडा भी अपनी नई जनरेशन अमेज (Honda Amaze) को लाने की तैयारी कर रहा है,
जिसका सीधा मुकाबला मारुति डिजायर से होगा. न्यू हौंडा अमेज (New Honda Amaze) को कब लांच किया जाएगा और किस कीमत में लांच किया जाएगा आइये जानतें हैं.
New Honda Amaze लांच डेट
नई हौंडा अमेज के लांच समय की बात की जाए तो इस पॉपुलर सेडान (Honda Amaze Launch Date) को 4 दिसंबर को लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद हौंडा अमेज का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर (Maruti Dzire), हुंडई औरा (Hyundai Aura), टाटा टिगोर (Tata Tigor) से होगा.
ALSO READ: Toyota Cars Waiting Period: टोयोटा की गाड़ी लेना है तो पहले जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार
New Honda Amaze कीमत
हौंडा की तरफ से आने बाली पॉपुलर सेडान अमेज (Honda Amaze) को मारुति डिजायर के सेगमेंट में लांच किया जाएगा तो कीमत भी डिजायर के आसपास ही रखी जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो New Honda Amaze की कीमत 7 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है.
ALSO READ: Renault Duster 2025: जल्द होगी रेनो डस्टर लांच, टेस्टिंग के दौरान पहली झलक आई सामने, जानें डिटेल
2 Comments