Wheat MSP Hike: मध्य प्रदेश के 80 लाख किसानों को बड़ी सौगात, MSP की दर में शानदार बढ़ोतरी
Wheat MSP Hike: मध्य प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, MSP की दर में हुई बढ़ोतरी
Wheat MSP Hike: सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है इसके बाद गेहूं खरीदी पर किसानों को फायदा होने वाला है, केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीदी का न्यूनतम मूल्य निर्धारित कर दिया है जिसके बाद किसानों को 150 रुपए तक का फायदा होने वाला है. सरकार के फैसले से मध्य प्रदेश के 80 लाख किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है.
पिछले वर्ष सरकार ने 2275 में गेहूं खरीदी का मूल्य निर्धारण किया गया था लेकिन इस बार इसमें ₹150 की बढ़ोतरी करते हुए ₹2425 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. मध्य प्रदेश में पिछले वर्ष 6 लाख 16 हजार किसानों ने 48 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं का विक्रय समर्थन मूल्य पर किया था, जिसके लिए किसानो की सुविधा अनुसार प्रदेश भर में कुल 3694 उपार्जन केंद्र बनाए गए थे.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर आई बड़ी खबर, अब ऑनलाइन मोड में होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती
मध्य प्रदेश के 80 लाख किसानों का होगा फायदा
सरकार के द्वारा गेहूं एमएसपी दर बढ़ोतरी (Wheat MSP Hike) किसी फैसले से देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात मिली है तो वहीं मध्य प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानों को फायदा होने वाला है सरकार के इस फैसले के तहत गेहूं खरीदी पर किसानों को प्रति क्विंटल के हिसाब से ₹150 अधिक का लाभ मिलेगा.
गेहूं उपार्जन केन्द्रों की स्थापना
किसानो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार नए सत्र के दौरान गेहूं खरीदी केन्द्रों की स्थापना के लिए तैयारी शुरू कर दी है, इसके साथ ही उपार्जन केंद्र से गेहूं के भंडारण और परिवहन की भी व्यवस्था बनाई जा रही है इसके अलावा किसने की सुविधाओं को देखते हुए कई अन्य नई जगह पर भी गेहूं खरीदी केंद्र स्थापित किए जाएंगे.