Business Newsसरकारी योजना

Car Useless features: कार में इन फ़ीचर्स से हो सकतें हैं एक्सीडेंट, सरकार को देना चाहिए ध्यान, जानें डिटेल

आज दुनिया के सभी कार निर्माताओं में अपनी कारों को सबसे बेहतर दिखाने के लिए कई ऐसे फ़ीचर्स (Car Useless features) दिए जा रहें हैं जो लोगों के इस्तेमाल के भी नही है और कुछ फ़ीचर्स ऐसे हैं जिनकी बजह से एक्सीडेंट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है.

Car Useless features: अगर आपने कोई नई कार खरीदी है तो आप यह भी सोचतें होंगे कि आपकी कार 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग होनी चाहिए और फ़ीचर्स का भंडार होना चाहिए लेकिन आज कुछ कार कंपनियां ऐसे ऐसे फ़ीचर्स ऑफर कर रही हैं जिससे कहीं न कहीं गाड़ी में सफर करने बालों के लिए खतरा,

काफी बढ़ जाता है. हम बात कर रहें हैं कार में आज ऐसे फ़ीचर्स दिए जा रहें हैं जिसकी वजह से ड्राइवर का ध्यान भटक जाता है और दुर्घटना होने के चांस बढ़ जाता है. आइये जानतें हैं कार में ऐसा कौन सा फ़ीचर्स हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाओं होने की संभावना बढ़ जाती है और सरकार को इसपर घ्यान देना चाहिए.

ALSO READ:  New Honda Amaze: लांच के पहले ही खुल गई हौंडा अमेज के डिजाइन की पोल, जानें डिटेल

Car Useless features: किसी काम का नहीं यह फीचर्स 

आज हर कंपनीं अपनी कार को बेहतर दिखाने के लिए कुछ ऐसे फ़ीचर्स कार में दे रहीं हैं जो ड्राइव कर रहे इंसान के लिए मुश्किलें पैदा कर देता है और ड्राइवर का ध्यान भी रास्ते से भटकाता है जिससे कई बड़े बड़े एक्सीडेंट भी हो जातें हैं. हम बात कर रहें हैं कार के सारे फीचर्स के कंट्रोल,

ALSO READ:  Bharat Mobility Global Expo 2025: जानिए कब होगा भारत मोबिलिटी ग्लोवल एक्सपो, क्या होगा इस बार खास, आइये जानतें हैं.

इंफोटेनमेंट सिस्टम में देने के बारे में, आज कई कार कंपनियां अपने कार में फ़ीचर्स को कंट्रोल के वटन को कार से गायब कर रही हैं और सारे कंट्रोल इंफोटेनमेंट सिस्टम में दे रही है जो हर किसी को कार चलाने के समय मुश्किल खड़ी करता है और यह Useless features है.

ALSO READ: Mahindra SUVs Discount Offer: महिंद्रा की इन गाड़ियों को खरीदने का सबसे अच्छा मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

आज अगर आपको कार की AC भी चालू करना है तो आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम में जाकर AC को चालू करना पड़ेगा.  क्योंकि आज कार निर्माता उसके लिए कोई फिजिकल वटन नही दे रही है. और इन्ही वजह से ड्राइव कर रहें इंसान का ध्यान रोड से भटकता है. और बड़ी दुर्घटनाओ का कारण बनता है. 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!