Madhya Pradesh

Leela Sahu Viral Video: लीला साहू ने वीडियो जारी कर बताया जान को खतरा, कहा मैं सरकार और सांसद विधायक से लड़ाई ले रही हूं

Leela Sahu Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हुआ लीला साहू का वीडियो, सड़क के मुद्दे को लेकर बताया खुद की जान को खतरा

Leela Sahu Viral Video: सीधी जिले से कुछ महीने पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें लीला साहू (Leela Sahu) नाम की एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित मोहन यादव से सड़क बनाने की गुहार लगाई थी, लीला साहू (Leela Sahu Sidhi) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि उनके गांव की सड़क बन जाएगी लेकिन अब तक सड़क का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ.

ALSO READ: MP Weather: मध्य प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर, इन जिलों में कड़ाके की ठंड और बारिश का अलर्ट

लीला साहू ने इसके पहले भी एक वीडियो जारी करते हुए बताया था कि उनके गांव की लगभग 15 किलोमीटर की सड़क की हालत बेहद खस्ता है लेकिन बीच रास्ते में जंगल विभाग की कुछ जमीन होने के कारण सड़क बनने में दिक्कत आ रही है पर जंगल विभाग ने जमीन देने के लिए हां कह दिया है, इसके बावजूद भी सड़क नहीं बन रही है. लेकिन लीला साहू (Leela Sahu) ने हाल ही में एक वीडियो फिर से जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leela Sahu (@leelasahu_mp)

ALSO READ: Mauganj News: जीवित छात्र को मृत बताकर दाह संस्कार के बहाने छुट्टी पर गए मास्टर साहब, परिजन पहुंचे पुलिस थाना

लीला साहू एक बार फिर से इस सड़क पर जंगलों के बीच खड़ी होकर वीडियो बनाते हुए कहा है कि इस सड़क के लिए और जनता के लिए मैंने सरकार से लड़ाई ली है, नेताओं से लड़ाई ली है और यहां के विधायक और संसद से भी लड़ाई ली है, यह बहुत बड़ी लड़ाई है मुझे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है लीला साहू ने कहा इस रोड को लेकर मैं पीछे हटने वाली नहीं हूं, इस वीडियो में लीला साहू ने आगे कहा जब तक इसे तोड़ेंगे नहीं तब तक नेताजी को छोड़ेंगे नहीं.

ALSO READ: BSNL ने मिलाया Skypro से मिलाया हाथ, अब बिना सेटअप बॉक्स मुफ्त में देखने को मिलेगी टीवी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!