Business News

IQOO 13 Launched: भारत मे लांच हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, मिल रही 6000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें सभी डिटेल

IQOO ने भारत मे अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन की बैटरी कैसी है क्या क्या फ़ीचर्स मिल रहें हैं आइये डिटेल से इस स्मार्टफोन (IQOO 13 Launched) के बारे में जानतें हैं.

IQOO 13 Launched: Iqoo ने अपने सबसे तगडे स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च के बाद अब भारत मे भी लांच कर दिया है. इस फोन में 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6000mAh की तगड़ी बैटरी ऑफर की जा रही है. भारत मे IQOO 13 की बिक्री कब से शुरू की जाएगी और इसमे क्या खास दिया जा रहा है. ये सभी डिटेल हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे.

IQOO 13 Launched: भारत मे लांच हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, मिल रही 6000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें सभी डिटेल

ALSO READ: BSNL ने मिलाया Skypro से मिलाया हाथ, अब बिना सेटअप बॉक्स मुफ्त में देखने को मिलेगी टीवी

IQOO 13 Features

Iqoo 13 स्मार्टफोन में डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ दिया गया है जो 144Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस फोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पावर देता है और 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. डिसप्ले की बात करें तो IQOO 13 में 6.82 इंच की BOE फ्लैट स्क्रीन आफर की गई है.

ALSO READ: Jio ने लांच किया मात्र 11 रुपए वाला धांसू रिचार्ज प्लान, AIRTEL और VI के उड़ गए होश

iQOO 13 India Price

iQOO 13 की भारत में कीमत की बात करें तो इस फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 54,999, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. भारत मे इस फोन को दो कलर ऑप्‍शंस- लीजेंड (वाइट) और नार्डो ग्रे में लांच किया गया है. इस फोन की प्री-बुकिंग 5 दिसंबर से एमेजॉन पर शुरू की जाएगी

ALSO READ: Xiaomi Smart Projector L1: अब घर बैठे मिलेगा थिएटर में मूवी देखने का मजा, Xiaomi ने लांच किया स्मार्ट प्रोजेक्टर

इसके अलावा यह फोन Iqoo.com से भी बुक कराया जा सकता है. जो लोग प्री बुकिंग कर लेतें हैं उन्हें 10 दिसंबर से फोन की डिलीवरी मिलेगी बाकी अन्य ग्राहक इस फोन को 11 दिसंबर से खरीद पाएंगे.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!