Business Newsसरकारी योजना

Hyundai Discount Offers: हुंडई की इन गाड़ियों में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितने बच जाएंगे पैसे

अगर 2024 के आखिर में कार लेने का प्लान घर मे बन रहा है और हुंडई की गाड़ियां पसंद हैं तो इन गाड़ियों में तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइये डिटेल से हुंडई की गाड़ियों में मिल रहे छूट (Hyundai Discount Offers) के बारे में जान लेतें हैं.

Hyundai Discount Offers: साल के आखिर में सभी कार निर्माताओं की गाड़ियों के साथ हुंडई की गाड़ियों को खरीदना काफी ज्यादा आसान हो गया है क्यों कि साल के आखिर में दूसरी कंपनियों की तरह हुंडई भी अपनी गाड़ियों में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइये डिटेल से (Hyundai Discount Offers) छूट के बारे में जान लेतें हैं.

Hyundai Discount Offers: हुंडई की इन गाड़ियों में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितने बच जाएंगे पैसे

हुंडई i10 (Hyundai Discount Offers)

हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक Hyundai I10 में कुल ₹60000 तक की बचत की जा सकती है. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में विजिट कर जानकारी ले सकते हैं.

ALSO READ: Skoda Kodiaq 2025: Toyota Fortuner को टक्कर देने कुछ ही महीनों में लांच होगी स्कोडा की नई एसयूवी, जानें डिटेल

हुंडई i20 (Hyundai Discount Offers)

हुंडई की पॉपुलर हैचबैक कही जाने बाली गाड़ी Hyundai i20 में आपको 65000 तक कि छूट दी जा रही है. दिल्ली में इस हैचबैक की एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख से लेकर 12.52 लाख रुपये है.

हुंडई Venue (Hyundai Discount Offers)

हुंडई वेन्यू के 1 लीटर टर्बो पेट्रोल में आपको 60 हजार की छूट, 1.2 लीटर पेट्रोल में 40 हजार की छूट, हुंडई वेन्यू के एन लाइन वेरिएंट में 55 हजार की छूट दी जा रही है. कीमत की बात करें तो हुंडई वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख से लेकर 13.53 लाख रुपये के बीच है और एन लाइन वेरिएंट की कीमत 12.08 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 13.90 लाख रुपये है.

ALSO READ: Honda Amaze VS Maruti Dzire: दोनो सेडान का अपडेटेड मॉडल हो चुका है लांच, जानिए कौन है ज्यादा बेहतर

हुंडई Verna (Hyundai Discount Offers)

पॉपुलर सेडान हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) में आपको 80 हजार की छूट दी जा रही है. कीमत की बात करें तो यह सेडान दिल्ली में 11 लाख रुपये एक्सशोरूम से लेकर 17.48 लाख एक्सशोरूम रुपये में मिलती है.

इन गाड़ियों में भी मिल रहा ऑफर: हुंडई की Aura में 53 हजार रुपये, Hyundai Exter मे 40 हजार रुपये और hyundai Tucson में 85 हजार की छूट दी जा रही है.

Note: हुंडई की गाड़ियों में मिल रहे डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाकर जनाकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

ALSO READ: Maruti Dzire Finance Plan: 18 हजार की आसान सी क़िस्त में डिजायर को लाया जा सकता है घर, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!