Affordable Off Roading बाइक Hero XPulse 210 हुई लांच, जानें डिटेल
अगर आप Touring Bike या फिर Off-Roading बाइक के दीवाने हैं तो हीरो ने सबसे Affordable Price में Hero XPulse 210 को लांच कर दिया है. आइये इस बाइक के बारे में जानतें हैं.
Hero XPulse 210: अगर आप ऑफरोडिंग या टूरिंग लवर्स हैं तो आप हीरो के XPulse के बारे में जरूर जानतें होंगे. कंपनीं ने XPulse 210 को 2 वेरिएंट में लांच किया है जिसमे एक बेस वेरिएंट और दूसरा टॉप वेरिएंट है. जबकि दोनो बाइक का इंजन एक जैसा ही है लेकिन टॉप वेरिएंट में आपको ज्यादा फ़ीचर्स ऑफर किये जा रहें हैं.
Hero XPulse 210 हुई लांच
पॉपुलर दोपहिया निर्माता हीरो मोटोरकॉर्प ने अपनी XPulse 210 को लांच कर दिया है जिसमें आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगें. पहला बेस वेरिएंट है जिसमे आपको सिर्फ फ़ीचर्स में अंतर देखने को मिलेगा. इसके अलावा कीमत में भी 10 हजार का अंतर देखने को मिलेगा.
ALSO READ: Best Looking Scooter Suzuki Access E हुई Bharat Mobility 2025 में शोकेस, जानें डिटेल
Hero XPulse 210 कीमत
हीरो ने अपनी ऑफरोडिंग बाइक XPulse 210 को 2 वेरिएंट में लांच किया है. जिसमे से पहला बेस वेरिएंट है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,75800 रुपये है. टॉप वेरिएंट की कीमत 1,85,800 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.
ALSO READ: New BMW S1000RR हुई Auto Expo 2025 में लांच, जानिये क्या मिल रहा खास और कितनी है कीमत
ऑफरोडिंग बाइक Hero XPulse 210 इंजन
हीरो की इन दोनों बाइक में एक जैसा ही इंजन देखने को मिलता है जो 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है. इस इंजन के साथ यह बाइक 24.6 PS की पॉवर और 20.7 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
ALSO READ: Ampere Magnus Neo हुआ लांच, Affordable Price और 100 Km रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स