Mauganj Viral Video: मऊगंज जिले में शासकीय महाविद्यालय के क्लास रूम में बीयर पार्टी का वीडियो वायरल, अब मचा हंगामा
Mauganj Government College Beer Party Viral Video: मऊगंज जिले के शासकीय हनुमना महाविद्यालय के क्लासरूम से केक और बीयर पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद अब हंगामा मच गया है

Mauganj Viral Video: टेबल पर रखा हुआ केक और हाथ में बीयर की बोतल और साथ में हैप्पी बर्थडे का शोर, यह वीडियो किसी फाइव स्टार होटल, अथवा रिजॉर्ट का नहीं है बल्कि शिक्षा के मंदिर का है जिसे कुछ लोगों ने अय्याशी का ऐसा अड्डा बना लिया कि अब यह शिक्षा का मंदिर कलंकित हो गया, यह वीडियो मऊगंज जिले के शासकीय हनुमना महाविद्यालय से सामने आया है जहां शिक्षा के मंदिर में जाम छलकाए जा रहे हैं.
वीडियो में हैरान करने वाली बात यह है कि जन्मदिन मना रहे यह छात्र पूरी क्लास के सामने इस तरह की हरकत कर रहे हैं और विद्यालय की शिक्षिका तमसबीन बनी हुई है, पहले बियर की बोतल खोलकर जश्न मनाया गया और फिर केक काटकर आपस में एक दूसरे को खिलाया गया.
दोस्तों जब क्लास रूम के भीतर यह नौटंकी हो रही थी उस समय वहां पर कई छात्र और छात्राएं भी मौजूद थे, और एक शिक्षिका भी जो केक खाती हुई कमरे में कैद हुई, लेकिन किसी ने इन बच्चों से सवाल नहीं पूछा कि आखिर यह बीयर की बोतल क्लास रूम में आई कैसे, कौन लेकर आया और क्यों लेकर आया, किसी ने इन बच्चों से एक भी सवाल नहीं किया.
Mauganj Government College Beer Party Viral Video
यहां तक पूरा मामला ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन बात तब बिगड़ गई जब इसी कक्षा के एक छात्रा ने अपनी इस अय्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसके बाद बवाल मच गया. जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो शासकीय हनुमान महाविद्यालय का है जहां 28 तारीख को एक छात्रा का जन्मदिन था जिसके बाद कक्षा में केक काटा गया और बियर की बोतल खोलकर हवा बाजी की गई,
मामला संज्ञान में आने के बाद अब इस पर जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है, डॉ आर पी सिंह अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा के संज्ञान में यह वीडियो आने के बाद शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के प्राचार्य SL मिश्रा और हनुमना प्राचार्य BL मौर्य को जांच के निर्देश दिए गए थे और जांच के बाद प्रतिवेदन भी तैयार कर लिया गया है जिसे अब कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है. फिलहाल अब देखना यह है कि इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही की जाती है और किस पर गाज गिरती है.
ALSO RAED: नौकरी की तैयारी करने बालों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 60 हजार से ज्यादा का वेतन
One Comment