Mauganj News: मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में बनेगा धर्मशाला, बहुती जलप्रपात का होगा कायाकल्प भेजे गए प्रस्ताव
मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में बनेगी धर्मशाला सहित बहुती जलप्रपात का होगा कायाकल्प भेजे गए प्रस्ताव

Mauganj News: मऊगंज को जिला बने लगभग लगभग 19 महीने बीत चुके हैं ऐसे में अब क्या अपने अस्तित्व की ओर धीरे-धीरे बढ़ता चला जा रहा है, शासन की योजना के अनुसार मऊगंज जिले को विकसित करने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए तरह-तरह की परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का विकास किया जाएगा, इसके अंतर्गत मऊगंज जिले के प्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में विशाल और भव्य धर्मशाला निर्माण एवं बहुती जलप्रपात के कायाकल्प का प्रस्ताव भेजा गया है.
देवतालाब में बनेगी सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला
भगवान भोलेनाथ की नगरी देवतालाब जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए अब तक यहां कोई धर्मशाला मौजूद नहीं है, जिस पर देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के मऊगंज आगमन पर देवतालाब में धर्मशाला की मांग की थी. जिसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है और जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी.
बहुती जलप्रपात का होगा कायाकल्प
मऊगंज जिले का बहुूती जलप्रपात जो मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात है, जिसके कायाकल्प की तैयारी शुरू कर दी गई है, ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके, देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की थी कि मऊगंज जिले का बहुती जलप्रपात जो गर्मियों के दिनों में सूख जाता है, इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि जल का प्रवाह बना रहे इसके अलावा जलप्रपात में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जाए.
ALSO READ: MP News: शराब की कीमतें कम करवा दीजिए महाराज नहीं चल रहा परिवार, सिंधिया से मजदूर ने लगाई गुहार
भेजे गए प्रस्ताव
मुख्यमंत्री मोहन यादव का मऊगंज आगमन के दौरान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा कई मांग की गई थी, जिसको मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से ही स्वीकार कर लिया था बाद में पत्राचार के माध्यम से सरकार के द्वारा मऊगंज जिला प्रशासन से इन परियोजनाओं पर प्रस्ताव मांगे गए थे, जिस पर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा बैठक के माध्यम से सभी संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, जो अब शासन को भेजे जा चुके हैं माना जा रहा है कि जल्द ही इन प्रस्तावों पर मोहर लग जाएगी.
One Comment