Rewa News: रीवा में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, शिकंजे में फंसे शहर के कई बड़े होटल रेस्टोरेंट और ढाबा
Rewa Food Department Action: रीवा में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही की गई है जहां महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने शहर के कई बड़े होटल रेस्टोरेंट और ढाबा में दबिश दिया है

Rewa News: रीवा में खाद्य विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के कई बड़े होटल रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक को अपने शिकंजे में लिया गया है, दरअसल प्रयागराज महाकुंभ के शुरुआत से ही रीवा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देश के कोने-कोने से पहुंच रही है, ऐसे में शहर के कई बड़े होटल रेस्टोरेंट और ढाबा मनमाने तरीके से महंगे दामों में खाद्य सामग्री और होटल रूम दे रहे हैं.
खाद्य विभाग को इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद आज एक बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें महाकुंभ में सम्मिलित हो रहे यात्रियों को जिला रीवा में यात्रा के दौरान रेस्टोरेंट/ढाबा संचालक /होटल द्वारा अधिक क़ीमत पर खाद्य सामग्री विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर रीवा द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल की भूमि पर गरजा बुलडोजर, आंखों में आंसू और ठेलिया में गृहस्थी
एक साथ पाए गए वेज और नॉनवेज खाद्य पदार्थ
खाद्य विभाग की टीम के द्वारा जब अचानक इन बड़े होटल रेस्टोरेंट और ढाबा में दबिस दी गई तो पाया गया कि होटल द हेरीटेज, NH7 रीवा में अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण करने तथा वेज नॉनवेज खाद्य पदार्थ एकसाथ संग्रहित पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं टीम द्वारा पनीर व दालचीनी की लीगल नमूना कार्रवाई की गई है.
टीम द्वारा होटल लैंडमार्क की जाँच की गई जिसमें कलर, हींग, दाल, मक्का आटा के नमूने लिए गए नापतौल विभाग द्वारा अप्रमाणित तौल काँटा पाए जाने से ज़ब्त किया गया, टीम द्वारा होटल स्वयंवर मैरिज गार्डन मानस भवन के पीछे रीवा से मानक स्तर की जाँच हेतु रंगीन सौंफ एवं दालचीनी के नमूने लिए गए.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले को मिली सौगात, अब हर महीने दो दिन बैठेगा मेडिकल बोर्ड
खाद्य पदार्थ के लिए गए सैंपल
वेज नॉनवेज खाद्य पदार्थ एकसाथ संग्रहित पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया नाप तौल विभाग द्वारा अप्रमाणित तौल काँटा पाए जाने से ज़ब्त किया गया. इसके पश्चात टीम द्वारा Hotel Celebration & Ttopia Restaurant अमहिया में कार्यवाही की गई, दही व पनीर के नमूने लिए गए व वेज नॉनवेज खा पदार्थ एकसाथ संग्रहित पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया नाप तौल विभाग द्वारा अप्रमाणित तौल काँटा पाए जाने से ज़ब्त किया गया. कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, साबिर अली, नापतोल से सहायक नियंत्रक विजय ख़ातरर , खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग से गौरी मिश्र सम्मिलित रहे.
ALSO READ: फॉर्च्यूनर की छत पर बैठकर युवक ने की पैसों की बारिश, मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आया वीडियो सामने
One Comment