MP News: भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सत्ता-संगठन संवाद, होगा रात्रिभोज 100 से ज्यादा लगेंगी टेबल
PM Modi Bhopal Visit Schedule: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा की 'समिट', सत्ता-संगठन से मोदी का संवाद 23 की शाम विधायक-सांसदों संग होगा रात्रिभोज 100 से ज्यादा लगेंगी टेबल

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले 23 फरवरी को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह छतरपुर बागेश्वर धाम में स्थित कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे, इसके बाद वह राजधानी भोपाल में पहुंचकर भाजपा सत्ता-संगठन से संवाद करेंगे इस दौरान नरेंद्र मोदी किसी से कुछ भी पूछ सकते हैं.
दरअसल संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित होने जा रही है जिसमें 100 से अधिक टेबल लगाई गई है, मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि डिनर की राउंड टेबल चेयर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक, सांसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में अब शिक्षकों की मनमानी खत्म, अब इस आधार पर होगा वेतन भुगतान
PM Modi Bhopal Visit Schedule
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी राजभवन में रात्रि कालीन विश्राम करने के बाद 24 फरवरी को समिट के जरिए मध्य प्रदेश में नए निवेश के द्वारा खोलेंगे, दरअसल मध्य प्रदेश को निवेश प्रदेश बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं, इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव भी विदेश यात्रा कर विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित भी कर चुके हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी की पदस्थापना को लेकर फिर शुरू हुआ नया विवाद
खुशाभाऊ ठाकरे सभागार में तैयारी तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में तैयारी तेज कर दी गई है, इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी बुधवार को तैयारी का जायजा लिया, दरअसल इस बार ऐसा हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आमने-सामने बैठकर संवाद करेंगे और एक साथ सभी को संबोधित कर संगठन को मजबूत करने की दिशा पर संबोधित भी कर सकते हैं, हालांकि अभी तक इस कार्यक्रम को लेकर कोई भी आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.
ALSO READ: Mp News: मध्यप्रदेश में इन 10 गांवों से होकर गुजरेगा 4 लेन सड़क, जानें डिटेल
One Comment