Aashram 3 Part 2 Launch: जब काम नही था और एक मूवी के लिए तरसते थे बॉबी देओल, आश्रम में बाबा के रोल के लिए बोला था झूठ
Aashram 3 Part 2 Launch का एलान हो चुका है. बॉबी के पास जब एक भी काम नही था और एक रोल के लिए तरसते थे. आश्रम में बाबा के रोल के लिए बताया कि बीबी ने क्या बोला और घर बालों को पता चला तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी.

Aashram 3 Part 2 Launch: बॉबी देओल में एक समय कोई भी काम नही था और एक-एक काम के लिए तरसते थे लेकिन आश्रम सीरीज में उनके काम की वजह से हर जगज खूब तारीफ हुई. बीबी ने भी कहा कि तुम्हे जो सही लगे वो करो. बॉबी देओल ने बताया कि प्रकाश झा ने उनपर तब भरोसा किया,

जब सभी ने उनसे मुंह फेर लिया था. बॉबी को लगा कि उन्हें पुलिस का रोल मिलेगा लेकिन जब प्रकाश झा ने कहा कि तुम्हे बाबा का रोल करना है तो उन्होंने सोचा कि यह रोल कैसे कर पाएंगे. इसके अलावा बॉबी ने बताया कि जब उनके पिता और बड़े भाई को पता चला तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी.
ALSO READ: कब होगी Arjun Kapoor की Marriage, जानिए ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर के शादी का प्लान
जब बुरे वक्त में सभी ने बॉबी देओल से बना ली थी दूरी
बॉबी देओल ने ऐसा समय भी देखा है जो उनके लिए काफी दुखद था. एक एक काम के लिए तरसना पड़ता था और सभी ने उनसे दूरी बना ली थी. बीबी ने भी कहा कि जो तुम्हे सही लगे वही करो. उनकी मम्मी ने भी कहाँ की आश्रम सीरीज (Aashram) के आने के बाद,
उनकी सहेलियों के फोन आने लगे और कहा कि बॉबी ने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे एक बार बॉबी से बात करवाओ.
ALSO READ: जानिए Shahid Kapoor की New Car के बारे मे, फ़िल्म के रिलीज से पहले खुद को दिया बड़ा तोहफा
Aashram 3 Part 2 Launch: मुझे हीरो के रोल तो मिलने वाले नही थे
बॉबी देओल ने कहा कि हम एक्टर हैं और किसी भी तरह के किरदार को निभाने की कोशिश करतें है. एक एक्टर के तौर पर मैं यही चाहता था कि एक अलग तरीके के किरदार मुझे मिले. क्योंकि हीरो का रोल तो मुझे मिलेगा नही.
जब यह शो (Aashram 3) मुझे मिला तो मैंने किसी को नही बताया और मैन सभी के रिएक्शन का इंतजार किया. और जब सभी ने तारीफ की तो मुझे लगा कि जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं.
ALSO READ: New Movie Sitare Zameen Par में अमीर खान का दिखेगा अलग अंदाज, 18 साल बाद आ रहा सिक्वल
Aashram 3 Part 2 Release Date
आश्रम के नए सीरीज (Aashram 3 Part 2) रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है जो 27 फरवरी को रिलीज की जाएगी