Madhya Pradesh

रीवा-मनगवां सीधी-मऊगंज की तरफ से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ सकता है भारी जाम का सामना

अगर आप रीवा-मनगवां से प्रयागराज जा रहें हैं या फिर आप सीधी-मऊगंज के रास्ते महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे हैं तो आपको काफी जाम का सामना करना पड़ सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Prayagraj Mahakumbh Traffic Update: रीवा-मनगवां सीधी-मऊगंज की तरफ से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ सकता है भारी जाम का सामना. ऐसे में ज्यादातर लोग मऊगंज से हनुमना और फिर कोरांव के रास्ते प्रयागराज जा रहे हैं. हालांकि जाम हर जगह है लेकिन यह रास्ता चाकघाट की तुलना में कम ट्रैफिक वाला है.

MP News: नशे में धुत ASI साहब ने टिकट कलेक्टर ऑफिस मे की पेशाब, जानें पूरा मामला 

Google Map से भी देखा जा सकता है प्रयागराज का जाम

अगर आप प्रयागराज को गूगल मैप में देखेंगे तो आपको हर जगह लाल रंग दिखेगा जिससे यह तो साफ समझ मे आता है कि प्रयागराज में काफी ट्रैफिक है. अगर आप रीवा चाकघाट के रास्ते प्रयागराज जा रहें हैं तो वहां भी काफी जाम का सामना करना पड़

Devotees going to Prayagraj from Rewa-Mangawa Sidhi-Mauganj may have to face heavy traffic jam
Devotees going to Prayagraj from Rewa-Mangawa Sidhi-Mauganj may have to face heavy traffic jam

एक ही जिले में 10 साल से पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाने की तैयारी शुरू, पुलिस मुख्यालय ने सभी आईजी और एसपी को जारी किया आदेश

सकता है. इसके अलावा अगर आप मऊगंज हनुमना और कोरांव के रास्ते प्रयागराज के अरैल घाट के लिए जातें हैं तो हो सकता है कि काफी हद तक रास्तों में मिलने वाले जाम और ट्रैफिक से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन प्रयागराज में आपको जाम मिलेगा.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!