Maha kumbh Traffic News: रीवा-प्रयागराज हाईवे में वाहनों का रेला, प्रशासन के अब छूटे पसीने
रीवा प्रयागराज हाईवे में वाहनों के भारी दबाव की चलते एक बार पुन: रीवा प्रयागराज के रास्ते भारी जाम की स्थिति निर्मित हो गई है हालत यह हो गए हैं कि चाकघाट सोहागी हाईवे के बीच करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

Maha kumbh Traffic News: रीवा प्रयागराज हाईवे में वाहनों के भारी दबाव की चलते एक बार पुन: रीवा प्रयागराज के रास्ते भारी जाम की स्थिति निर्मित हो गई है. हालत यह हो गए हैं कि चाकघाट सोहागी हाईवे के बीच करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

जिस वजह से व्यवस्था बनाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. इसके बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए मनगवां से रूट डायवर्ट कर दिया है. अब रीवा मनगवां से चाकघाट के रास्ते प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
महाशिवरात्रि की वजह से प्रयागराज मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम स्नान महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है यहां तक चाकघाट सुहागी हाईवे के बीच 5 किलोमीटर लंबा जाम होने की सूचना सामने आई है.
रीवा जिले के गंगेव सहित अन्य जगहों में भी होल्डिंग पॉइंट बनाकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाहन रोके जा रहे हैं. इसके अलावा मऊगंज मे भी होल्डिंग पॉइंट बनाकर वाहनों को हनुमना-ड्रामंडगंज-कोराव के रास्ते प्रयागराज जाने की अपील की जा रही है.
ALSO READ: Western Disturbance In Madhya Pradesh: कुछ घण्टों बाद बदल जायेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम
मिर्जापुर के रास्ते वाहनों का बढ़ा दबाव (Maha kumbh Traffic News)
रीवा प्रयागराज मार्ग में जाम लगने की वजह से सारे वाहन मिर्जापुर मार्ग की तरफ डायवर्ट किए गए हैं. जिससे इस मार्ग में भी वाहनों का भारी दबाव बना हुआ है. और इस मार्ग में भी व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है. पर व्यवस्था बनाने में प्रशासन के हालत खराब हो रहे हैं.
One Comment