Madhya PradeshmauganjRewa news

Prayarag Mahakumbh Jam में फंसे कई श्रद्धालु, रीवा-चाकघाट के रास्ते मे भीषण जाम

Prayarag Mahakumbh Jam अपडेट की बात करें तो रीवा से चाकघाट के रास्ते मे लंबा जाम है. कई किलोमीटर का जाम देखा जा सकता है. कई सारे श्रद्धालु जाम में फंसे हैं.

WhatsApp Group Join Now

Prayarag Mahakumbh Jam: रीवा से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा है कि जिस भी रास्ते वाहन जा रहें हैं वहां जाम की स्थित निर्मित हो जाना सामान्य है. रीवा से चाकघाट के रास्ते मे भीषण जाम देखने को मिल रहा है.

Prayarag Mahakumbh Jam में फंसे कई श्रद्धालु, रीवा-चाकघाट के रास्ते मे भीषण जाम
Many devotees stranded in Prayarag Mahakumbh Jam, huge traffic jam on Rewa-Chakghat road

अगर आप गूगल मैप में चेक करेंगे तो आप साफ साफ देख पाएंगे कि चाकघाट टमस नदी के पास से लेकर नारीवारी तक जाम दिखाई दे रहा है. कई घण्टे से लोग एक जगह पर खड़े है. इसके अलावा कुछ लोग रीवा मऊगंज के रास्ते हनुमना कोरांव होकर,

प्रयागराज जा रहें हैं. अगर आप भी यह रास्ता चुनते हैं तो यह रास्ता आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा. और Prayarag Mahakumbh Jam से काफी हद तक बच सकतें हैं. 

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत, महाकुंभ से लौट रहा था परिवार

रीवा-हनुमना के रास्ते जा सकतें हैं प्रयागराज

अगर आप Prayagraj Mahakumbh Jam से बचना चाहते हैं और रीवा से मनगवां की तरफ आ रहें हैं तो आपको चाकघाट से नहीं बल्कि मऊगंज-हनुमना मार्ग से जाना होगा.  मऊगंज से 30 किलोमीटर की दूरी पर हनुमना फिर आगे द्रामंडगंज और फिर कोरांव से होकर अरैल घाट जाना होगा.  यह रुट आपके लिए ज्यादा बेजतर होगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh Traffic Update: प्रयागराज जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, मऊगंज से इस मार्ग के लिए रूट किया गया डाइवर्ट

सीधी से आने वालों के लिए यह रास्ता है अच्छा-Prayarag Mahakumbh Jam

Prayagraj Mahakumbh Jam से अगर बचना चाहते हैं और आप सीधी से मऊगंज की तरफ आ रहें हैं तो आपको चाकघाट के रास्ते प्रयागराज जाने से बचना चाहिए. आपके लिए भी हनुमना फिर आगे द्रामंडगंज और फिर कोरांव से तरफ से जाना ज्यादा बेहतर रहेगा.  

ALSO READ: Mauganj News: बनारस से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, बाल बाल बचे कार सबार 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!