Mauganj News: जिंदगी की जंग हार गई पल्लवी, स्कूल की छुट्टी के दौरान गिर गया था विद्युत पोल
Mauganj Accident News: मऊगंज जिले के खटखरी गुरुकुल स्कूल में विद्युत पोल गिरने से घायल हुई 10 साल की पल्लवी मिश्रा की हुई मौत

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक छोटी सी लापरवाही दो बच्चों की जान पर बनकर आ गई, दरअसल यह पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटखरी स्थित गुरुकुल स्कूल का है जहां 3:30 बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान एक ट्रक ने विद्युत पोल को टक्कर मारी और पोल टूट कर जमीन पर गिर गया, जिसके कारण पल्लवी मिश्रा और रीता सेन इसकी चपेट में आ गई.
जिंदगी की जंग हार गई पल्लवी
ट्रक चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक को बैक करते हुए विद्युत पोल को टक्कर मारी गई, जिसके बाद विद्युत पोल जमीन पर जा गिरा, इस दौरान पल्लवी और रीता इसकी चपेट में आ गई, जहां रीता सेन का पैर टूट गया तो वहीं पल्लवी मिश्रा पिता विवेकानंद मिश्रा उम्र 10 वर्ष निवासी सगहन के सर पर गंभीर चोट आई थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन पल्लवी जिंदगी की जंग हार गई.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के दो उपयांत्रियों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस
स्कूल प्रशासन की लापरवाही आई सामने
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान खटखरी स्थित गुरुकुल स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है, दरअसल जिस समय विद्यालय की छुट्टी हुई उस समय विद्यालय का कोई भी स्टाफ बाहर मौजूद नहीं था जो बच्चों को दिशा निर्देश दे सके, इसके अलावा स्कूल कैंपस भी खुला हुआ था जिसके कारण शक्कर से लोड ट्रक स्कूल के कैंपस से ही बैक हो रहा था और लापरवाही पूर्वक विद्युत पोल को टक्कर मार दी.
ALSO READ: Rewa News: 50% लोगों को नहीं मालूम रीवा का पुराना नाम, आईए जानते हैं कैसे परिवर्तित हुआ नाम
एक घायल बच्ची का इलाज जारी
इस घटना के दौरान पल्लवी मिश्रा जिसे सर पर गंभीर चोट आई थी तो वहीं रीता सेन के पैर पर विद्युत पोल जाकर गिरा जिसके कारण रीता का पैर टूट गया, घटना के बाद दोनों को सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया लेकिन उपचार के दौरान जहां पल्लवी मिश्रा की मौत हो गई तो वहीं रीता सेन का उपचार अभी भी जारी है.