55 हजार मासिक क़िस्त देने का है वजट, तो आज ही घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर
Toyota Fortuner Finance Plan: अगर आप टोयोटा की पॉपुलर एसयूवी फार्च्यूनर को घर लाना चाहतें हैं और 55 हजार की मासिक क़िस्त देने का वजट है तो इस वेरिएंट को आप आज ही घर ला सकतें हैं.

Toyota Fortuner Finance Plan: अगर आप एसयूवी लवर्स हैं तो आपको टोयोटा की पॉपुलर एसयूवी फार्च्यूनर जरूर पसंद होगी. अगर आप इस एसयूवी को घर लाना चाहतें हैं और आपके पास 5 लाख रुपये डाउन-पेमेंट करने का वजट है.

तो कितनी मासिक क़िस्त देनी पड़ेगी. आइये टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner Finance Plan) बेस वेरिएंट के फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
Toyota Fortuner बेस मॉडल कीमत
अगर आप Toyota Fortuner के बेस वेरिएंट 4X2 को खरीदना चाहतें है और कीमत जानना चाहतें हैं तो इस समय इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.78 लाख रुपये है. जो कि ऑन-रोड लगभग 39.09 लाख रुपये में मिल जाती है.
ALSO READ: Tesla’s First Showroom in India: मुंबई में इस जगह खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम
Toyota Fortuner की 5 लाख डाउन-पेमेंट के बाद मासिक क़िस्त
अगर आप टोयोटा फार्च्यूनर को 7 साल के लिए फाइनेंस कराना चाहतें हैं और बैंक आपसे इस लोन के लिए 9 फीसदी व्याज लेता है. तो Toyota Fortuner Base Variant के लिए आपको 7 साल तक हर महीने 54,849 रूपये की मासिक क़िस्त देना होगा.
2 Comments