Mauganj News: मऊगंज जिले में जगह-जगह जला प्रहलाद का पुतला, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने मांगा प्रहलाद पटेल का इस्तीफा
कैबिनेट मंत्री के विवादित बयान पर हनुमना नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने मंत्री प्रहलाद पटेल का किया पुतला दहन।

Mauganj News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए भीख वाले बयान के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, जिसके कारण पूरे मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है इसी क्रम में आज मऊगंज जिले में भी जगह-जगह प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया.
मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर मऊगंज जिले के हनुमना, खटखरी और देवतालाब में सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया है, इस दौरान कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की भी माग किए हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रानी अवंती बाई के प्रतिमा का अनावरण करने सुठालिया पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने जनता की मांग को भीख और समूह को भिखारी की फौज बता दी इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई, इस पूरे बयान के बाद जगह-जगह मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जाने लगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने भिड़े दो हाईवा ट्रक दो की मौत
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने मांगा प्रहलाद पटेल का इस्तीफा
मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में आज मऊगंज जिले में जगह-जगह पुतला दहन किया गया इस दौरान सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा है कि भाजपा के नेताओं की आदत हो गई है, कुछ दिन पहले अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर विवाद बयान दिया गया था और अब प्रहलाद पटेल के द्वारा भी जनता को भिखारी कहा गया है, इस पूरे मामले पर सुखेंद्र सिंह बन्ना ने प्रहलाद पटेल से इस्तीफा मांगा है.
One Comment