Ti Arvind Kujur Suicide: छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को मारी गोली
Ti Suicide News: मध्य प्रदेश के छतरपुर सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर (Ti Arvind Kujur) ने गुरुवार को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया

Ti Arvind Kujur Suicide: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां छतरपुर सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर (Ti Arvind Kujur) ने अज्ञात वजह से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया इसके बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर (Ti Arvind Kujur Suicide) ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है.
दिन भर थाने नहीं आए Ti Arvind Kujur
छतरपुर सिटी कोतवाली में पदस्थ थाना प्रभारी अरविंद कुजूर आज दिन भर पुलिस थाने नहीं आए और फिर शाम को उन्होंने गोली मार कर आत्महत्या कर ली, जानकारी के अनुसार वह शहर के पेप्टेक टाउन में रहा करते थे और वही यह आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है और डॉग स्कॉट सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच गई है जो पूरी घटनाक्रम की जांच कर रही है.