मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों में हो सकता है बड़ा फेरबदल, ऐसे नेताओं को मिलेगी पहली प्राथमिकता
मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस भी अपने संगठन को और भी ज्यादा मजबूत बनाने की तैयारी में लग चुकी है. जिसके लिए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.

Congres District Presidents: मध्यप्रदेश में भाजपा को अपना प्रदेश अध्यक्ष मिल जाने के बाद अब कांग्रेस में भी बड़ा बदलाब किया जा सकता है. जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में आक्रामक, सक्रिय और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को,
मिल सकती है पहली प्राथमिकता. जिसके लिए अंदरूनी मंथन का दौर भी पूरा हो चुका है. दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के पास पैनल भी पहुंच चुके हैं. उम्मीद है कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के नाम भी सामने आ सकतें हैं.
ALSO READ: एमपी के इन शहरों में जल्द दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति
कई जिलाध्यक्षों को मिल सकता है दोबारा मौका
प्रदेश में 55 शहरी और 15 ग्रामीण को मिलाकर 70 संगठनात्मक जिले हैं. इनमे 2-2 जिलाध्यक्ष बनाये जातें हैं. 5 जिलों में जिलाध्यक्ष के पद खाली है जिनमे सबसे पहले जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है. इसके अलावा लगभग 16 जिलों में जिलाध्यक्षों को दोबारा मौका दिया जा सकता है.
One Comment