Latest NewsBusiness News

Suzuki Hayabusa की खतरनाक टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमे डिलीवरी बॉय से Suzuki Hayabusa की खतरनाक टक्कर हो जाती है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Suzuki Hayabusa की खतरनाक टक्कर: सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सुजुकी की सबसे पॉपुलर और सबसे पॉवरफुल सुपरबाइक हायाबुसा का किसी से टक्कर होता दिखाई दे रहा है.

Suzuki Hayabusa की खतरनाक टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

टक्कर इतना तेज था कि वीडियो में काफी तेज सुनाई दे रहा है जिसे आप आसानी से सुन भी सकतें हैं. जागरण के अनुसार यह वीडियो मैसूर का बताया जा रहा है और यह हादसा 6 जुलाई की बताई जा रही है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

ALSO READ: अब इलेक्ट्रिक वाहन भी करेंगे आवाज, इसके लिए बनाए जाएंगे नए नियम

मौके पर ही जोमैटो राइडर की मौत

वीडियो में देखा जा सकता है कि हायाबुसा द्वारा जोमैटो राइडर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी जाती है. जागरण के अनुसार जोमैटो राइडर की मौके पर ही मौत हो जाती है. और वही Hayabusa Rider अपना कंट्रोल खो देता है और,

कई मीटर तक बाइक घसीटती हुई चली जाती है.  जिसके बाद बाइक में आग लग जाती है. इस घटना में हायाबुसा राइडर कर्नाटक चामराजनगर के सैयद शारुन बुरी तरह घायल हो जातें हैं. जिसके बाद जलने की चोटों के कारण उसकी भी मृत्यु हो गई.

Suzuki Hayabusa की खतरनाक टक्कर का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुपरबाइक काफी तेज आ रही है. और आगे आकर किसी से टकरा जाती है. जिसकी काफी तेज आवाज भी सुनाई दे रही है. टक्कर काफी भयानक थी. जिसे वीडियो में देखा जा सकता है.

ALSO READ: बजट रखिये तैयार, मार्केट में धूम मचाने आ रही New Mahindra Bolero N, जानें डिटेल

Mysuru Suzuki Hayabusa Accident (मैसूर सुजुकी हायाबूसा एक्सीडेंट)

दरअसल यह वायरल वीडियो मैसूर का बताया जा रहा है जिसमे Zomato Rider कार्तिक की मौके पर ही मौत हो जाती है और वहीं हायाबूसा राइडर चामराजनगर (कर्नाटक) के सैयद शारुन की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

ALSO READ: Suzuki Hayabusa: आखिर क्यों सुजुकी हायाबूसा को सारी बाइकों का बाप कहा जाता है, जानिए खास बातें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!