Latest News

Lightning Safety Tips: क्यों गिरती है आकाशीय बिजली, जानिए बचाव के उपाय

आपके अक्सर देखा होगा या सुना होगा कि किसी शहर में या गांव में बिजली गिरने से लोगों की मृत्यु हो गई. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आकाशीय बिजली क्यों गिरती है, और बचाव के लिए क्या करना चाहिए. और किन चीजों से बचना चाहिए. आइये डिटेल से आकाशीय बिजली के बचाव के उपाय (Lightning Safety Tips) के बारे में जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Lightning Safety Tips: आपने अक्सर अपने गांव या शहर में देखा होगा या सुना होगा कि आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मृत्यु हो गई. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आकाशीय बिजली क्यों गिरती है और बचाव के लिए क्या करना चाहिए.

आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे कि अगर आपके शहर या गांव में अक्सर आकाशीय बिजली गिरती है तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिये साथ ही अपने बच्चों को भी इस बारे मे बताना चाहिए जिससे बड़ी अनहोनी को टाला जा सके. आइये डिटेल से आकाशीय बिजली के बचाव के उपाय (Lightning Safety Tips) के बारे मे जान लेतें है.  

क्यों गिरती है आकाशीय बिजली (तड़ित) 

आकाशीय बिजली क्यों गिरती है आइये जानतें हैं. आपको शायद पता ही होगा कि बादलों में पानी के छोटे छोटे कण मौजूद होते हैं. जब ये छोटे-छोटे कण आपस मे टकरातें हैं, तो इनके बीच फ्रेक्शन होता है. जिससे ये चार्ज हो जाते हैं.

ALSO READ: Suzuki Hayabusa की खतरनाक टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

कई बादलों में ये पॉजिटिव चार्ज होतें हैं तो कुछ बादल ऐसे भी होतें हैं जहां ये निगेटिव चार्ज होतें हैं. ऐसे में जब पॉजिटिव बादल और निगेटिव बादल आपस मे टकरातें हैं, तो ऐसे में बिजली उत्पन्न होती है. ये बिजली बादलों में टकराती रहती है.

लेकिन कभी कभी यह इतनी ज्यादा हो जाती है कि जमीन पर आकर गिरती है. जिससे कभी कभी बड़ी अनहोनी हो जाती है.

ALSO READ: अब इलेक्ट्रिक वाहन भी करेंगे आवाज, इसके लिए बनाए जाएंगे नए नियम

आकाशीय बिजली से बचने के तरीके (Lightning Safety Tips)

आइए डिटेल से जानते हैं की आकाशीय बिजली  (Lightning Safety Tips) से कैसे बचा जा सकता है. और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Lightning Safety Tips: क्यों गिरती है आकाशीय बिजली, जानिए बचाव के उपाय

ALSO READ:  Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

  1.  अगर आसमान में आपको बिजली कड़कडाती दिख रही है या आपके गांव या शहर में अक्सर बिजली गिरती है तो भूलकर भी खुले आसमान के नीचे न रहें.
  2.  इसका मतलब यह नही की आप किसी पेड़ के नीचे खड़े हो जाये. इस बात का हमेशा ध्यान रखें और आपने बच्चों को भी बताएं कि बारिश के समय कभी भी पेड़ के नीचे नही खड़े होना है.
  3. बारिश के समय दोपहिया वाहन को चलाने से बचें. अर्थात ऐसा वाहन न चलाएं जिसमे छत न हो.
  4.  अगर आपके घर या रास्ते मे बारिश से बचने के लिए आप टीन या धातु की शेड से बनी छत वाले घर के नीचे खड़ें हो रहें हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें. यह खतरनाक हो सकता है.
  5.  बजली के खंभो या मोबाइल के टॉवर से दूर रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!