Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय कफ सिरप सप्लायर की तोड़ी कमर, बनारस से खींच लाई पुलिस
मऊगंज जिले की पुलिस ने बनारस में दविश देते हुए नशीली कफ सिरप के अन्तर्राज्यीय सप्लायर सुमित केसरी को गिरफ्तार किया है

Mauganj News: मध्य प्रदेश की मऊगंज पुलिस ने एक ऐसा ऐतिहासिक काम कर दिखाया है जिसे करने में आज तक कई जिलों की पुलिस नाकाम रही है, दरअसल कई वर्षों से विंध्य क्षेत्र सहित पूरे मध्य प्रदेश में मेडिकल नशा यानी नशीली कफ सिरप कैंसर की तरह अपना पैर फैला रही थी.
नशीली कफ सिरप रूपी कैंसर की चपेट में सबसे अधिक युवा पीढ़ी आ रही थी और भविष्य चौपट हो रहा था, पुलिस के द्वारा समय-समय पर कार्यवाही तो की जाती थी, लेकिन सिर्फ स्थानीय तस्करों तक ही पुलिस की कार्यवाही सीमित रहती थी, लेकिन इस बार मऊगंज जिले की पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो विंध्य क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को कोरेक्स जैसी नशीली कफ सिरप की सप्लाई करता था.
मऊगंज पुलिस ने तोड़ी अन्तर्राज्यीय तस्कर की कमर
मऊगंज जिले में पुलिस के द्वारा पिछले 3 महीनों से लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मेडिकल नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा था, इसी बीच बनारस के एक मुख्य और अन्तर्राज्यीय तस्कर सुमित केसरी का नाम सामने आया, जिस पर एक के बाद एक आधा दर्जन मामले मऊगंज सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिछाया गया जाल
मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने जब से जिले की कमान संभाली है, तब से एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, पुलिस के द्वारा जांच का दायरा बढ़ाया गया और बनारस के मुख्य तस्कर सुमित केसरी को पुलिस ने धीरे-धीरे अपने जाल में फसाया और फिर उसे गिरफ्तार कर मऊगंज लाया गया.
बनारस में बैठकर एमपी में करता था सप्लाई
मुख्य तस्कर सुमित केसरी अपना कफ सिरप का एक साम्राज्य स्थापित कर चुका था, जो बनारस में बैठकर पूरे मध्य प्रदेश में अवैध नशीली कफ सिरप की सप्लाई करता था, सबसे अधिक सप्लाई मऊगंज, सीधी, रीवा, शहडोल, सिंगरौली, सतना, मैहर सहित कई अन्य जिलों में होती थी, जिस पर यह तस्कर स्थानीय तस्करों से संपर्क बनाकर उन्हें कफ सिरप की सप्लाई करता था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में किसानों से पहले खाद लेने पहुंचे चोर, समिति प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध..!
पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
आरोपी मुख्य तस्कर सुमित केसरी को गिरफ्तार करते हुए, मऊगंज पुलिस पूछताछ कर रही है माना जा रहा है कि पूछताछ में करोड़ों रुपए की कफ सिरप तस्करी सहित कई मुख्य तस्करों के नाम का खुलासा हो सकता है.