MP Datia News: Bar Dancer के साथ ASI और कॉन्स्टेबल का Video Viral, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
दतिया में 2 पुलिसकर्मियों का बार डांसर के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होता है. जिसके बाद एसपी ने ASI संजीव गौड़ और राहुल बौद्ध को निलंबित कर दिया है.

म.प्र. दतिया न्यूज़ (MP Datia News): सोशल मीडिया में बार डांसरों के साथ ASI और पुलिस आरक्षक का वीडियो वायरल होता है जिसके बाद इस पूरे मामले को एसपी सूरज वर्मा ने गंभीरता से लिया और बार डांसर के साथ डांस करने वाले ASI और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो दतिया के एक होटल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में 2 बार डांसरों के साथ ASI संजीव गौड़ और आरक्षक राहूत बौद्ध को वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो में इन दोनों पुलिसकर्मियों के अलावा कुछ और लोग भी थे जो फिल्मी गानों पर डांस करते हुए देखे गए.
पुलिस की छवि को इस प्रकार धूमिल करने वाले इस वीडियो को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं चल रही है. इसके अलावा बार डांसर के साथ डांस करने बाले एएसआई का, 50 हजार की रिश्वत मांगने का वीडियो भी दो साल पहले वायरल हुआ था. जिसे लेकर अब तक जांच चल रही है.
ALSO READ: GST 2.O: अब सस्ते हो जाएंगे ट्रैक्टर, किसानों को बड़ा फायदा, मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा
One Comment