Madhya Pradeshसरकारी योजना

Sarkari Yojana का लाभ ले रहे लाभार्थियों की होगी असली पहचान, काटे जाएंगे कई नाम

MP News: मध्यप्रदेश में PM किसान, आयुष्मान, पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले कई लोगों की जांच कर उनकी स्थित पता की जाएगी और गलत तरीके से योजनाओं (Sarkari Yojana) का लाभ लेने वालों का नाम काटा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

MP News: प्रदेश में PM किसान, आयुष्मान, पीएम आवास योजनाओं से कई लोगों के नाम काटे जा सकतें हैं. दरअसल पहली बार होने जा रहे इस प्रकार के सर्वे का मकसद साफ है. यह देखा जायेगा कि योजनाओं (Sarkari Yojana) में पात्र लाभार्थियों की असली स्थित क्या है. क्या योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुँच रहा है.

जानकारी के अनुसार भारत के महालेखापरीक्षक केंद्र सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर लाभार्थियों का परीक्षण करेगी और यह पता लगाया जाएगा कि पात्र लाभार्थी की असली स्थित क्या है.

प्रदेश में पहली बार होने जा रही इस स्टडी में सतना, दतिया और बुराहनपुर को चुना गया है. इस जांच में पात्र लाभार्थियों की वास्तविक पहचान का अध्ययन किया जाएगा एवं उन लोगों की भी पहचान की जाएगी जो गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: MP Holiday News: मध्यप्रदेश के इस जिले में 3 सावर्जनिक अवकाश घोषित, जारी हुआ आदेश

बता दें कि महालेखाकार कार्यालय की ओर से विशेषज्ञ दल सतना पहुंच चुके हैं. इस दल की निगरानी में नियुक्त सर्वेक्षण एजेंसी परीक्षण करेंगे. महालेखापरीक्षक यह देखेगा कि पीएम किसान (PM Kisan), मनरेगा, आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास (PM Awas Yojana),

यह भी पढ़ें: Rewa IT Park: स्टेट ऑफ़ द आर्ट सुविधा युक्त बनेगा रीवा आईटी पार्क, राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा

सहित दूसरी केंद्र की योजनाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण करेगी. यह पता लगाया जायेगा कि वास्तव में लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं. देखा जाएगा की पात्र लाभार्थियों की असली स्थित क्या है. निर्मित परिसंपत्तियों के अस्तित्व और उपयोग की स्थिति क्या है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, मिलेगा 400 करोड़ का एरियर

ये एजेंसी संबंधित योजनाओं के डेटाबेस के आधार पर लाभार्थियों के यहां जाकर सर्वे करेंगी. हालांकि यह टीम किस योजना का परीक्षण करने के लिए किस लाभार्थी का चयन कर रही है, यह अभी तक सामने नहीं आया है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!