Mauganj News: मऊगंज में मां बेटे पर तलवार से हमला, महिला का आरोप भौजाई-भौजाई कहकर मजाक उड़ाता था थाने का SI
Mauganj News Hindi: मऊगंज जिले में जमीनी विवाद के चलते मां बेटे पर तलवार से हमले का मामला सामने आया है, इस दौरान महिला के बयान ने मऊगंज थाना पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता एक वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला जमीनी विवाद में हुए हमले के कारण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
महिला का कहना है कि वह पिछले एक महीने से पुलिस थाना मऊगंज का चक्कर लगा रही थी, कई बार उसने थाने में शिकायत की और बताया की जमीनी विवाद के कारण उसकी जान को खतरा है, लेकिन थाने में मौजूद एक SI महिला को भौजाई-भौजाई कहकर उसका मजाक उड़ाता रहा और केस को आपसी समझौते से रफा दफा करने की बात कहता रहा…
यह पूरा घटनाक्रम मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वनपाडर गांव से रविवार की रात सामने आया, जब गांव की ही निवासी सरिता शर्मा और उसके बेटे आकाश शर्मा को खून से लथपथ हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया.
घटना के संबंध में महिला ने बताया कि उसके ही गांव के प्रमोद पांडे, ऋषभ पांडे, राम गणेश शर्मा और रमाकांत शर्मा सहित कई लोग, रविवार रात घर में घुस गए, और जमीनी विवाद को लेकर खूब गाली गलौज किया, जब बेटे आकाश ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने तलवार और टांगी से हमला कर दिया.
महिला का कहना है कि वह किसी तरीके से बचकर पुलिस थाना मऊगंज पहुँची, जहां से उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया.. सबसे बड़ी बात की महिला के बयान ने पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए है.
महिला ने कहा कि जब भी वह पुलिस थाने में शिकायत करने जाती थी तब थाने में पदस्थ एक SI भौजाई-भौजाई कहकर उसका मजाक उड़ाते थे, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है वही मऊगंज घटनाक्रम के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने जानकारी दी है.
ALSO READ: BPL Card: एक हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वालों का BPL कार्ड होगा निरस्त, नया सिस्टम लागू






One Comment