Rewa News: पिछले 50 वर्षों से नहीं सोए पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर, रीवा जिले में हैरान करने वाला मामला
Rewa News Today: रीवा जिले में हैरान करने वाला मामला पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर का दावा पिछले 50 वर्षों से नहीं लिया नींद

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा, रीवा स्थित चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर मोहनलाल द्विवेदी अपने एक दावे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर मोहनलाल द्विवेदी का दावा है कि वह पिछले लगभग 50 वर्षों से सोए नहीं है.
मोहनलाल बताते हैं कि इतने लंबे समय से नींद ना लेने के बावजूद भी उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं है, वह बिल्कुल स्वस्थ है, इसके अलावा उनका दावा है कि उनके शरीर में दर्द महसूस नहीं होता, चोट लगने पर भी उन्हें कोई पीड़ा नहीं होती, वह खुद को पूरी तरह से स्वस्थ बताते हैं और कहते हैं कि उनकी दिनचर्या किसी सामान्य व्यक्ति के जैसे ही है.
ALSO READ: Rewa News: भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप में नप गए मऊगंज BRCC महोदय, जारी हुआ आदेश
चोट लगने पर नहीं होता दर्द
रीवा चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर मोहनलाल द्विवेदी साइंस के लिए एक चुनौती बने हुए, मोहनलाल द्विवेदी ने दावा किया है की ना ही उन्हें नींद आती है और ना ही चोट लगने पर कोई दर्द महसूस होता है, मोहनलाल के इस दावे की चर्चा अब हर तरफ हो रही है और अब खुद भी वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. खबर सामने आने के बाद अब लोग उनकी दिनचर्या के बारे में जानने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
ALSO READ: Rewa News: अब 10 की जगह 3 मोड में पार होगी रीवा की बरदहा घाटी, मंजूर हुए 311 करोड रुपए
पत्नी को भी कम ही आती है नींद
मोहनलाल द्विवेदी बताते हैं कि वह रीवा, जबलपुर से लेकर दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े-बड़े महानगर के अस्पतालों में भी डॉक्टर से अपनी इस बीमारी का इलाज करवा चुके हैं, लेकिन आज तक इस बीमारी का पता नहीं लग पाया, मोहनलाल बताते हैं की उनकी पत्नी को भी कम ही नींद आती है उनकी पत्नी पूरे दिन में मात्र तीन से चार घंटे ही सोती हैं.
मोहनलाल द्विवेदी का दावा है कि वर्तमान में वह 75 साल के हैं इस हिसाब से जब वह 25 साल के थे तब से वह सोए नहीं है, मोहनलाल ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं, फिलहाल अपने दावे को लेकर मोहनलाल चर्चा में बने हुए.





