mp news: महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज
मध्यप्रदेश नर्मदापुरम जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे हैं. -- mp news
mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां 42 वर्षीय विधवा महिला ने महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर जान से मारने की धमकी देने और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है.
42 साल की विधवा महिला पर डिप्टी डायरेक्टर की गंदी नजर- mp news
एमपी के नर्मदापुरम जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमे एक 42 साल की विधवा पीड़िता ने महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना को लेकर एफआईआर किया है. एफआईआर में पीड़िता ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर अक्टूबर 2025 में पदस्थ हुए,
तब से लगातार पीड़िता को प्रताड़ित कर रहे हैं. उपस्थिति रजिस्टर (Attendance Register) को उसने अपने केबिन में रख लिया, और जब भी पीड़िता अटेंडेंस लगाने जाती तो गंदी नजर से देखता था. जब परेशान होकर महिला ने अटेंडेंस लगाना बंद कर दिया,
तो उसने वेतन ही काट लिया और नोटिस दे दिया. दिसम्बर माह में ऑफिस की छत में भी उसने छेड़छाड़ की थी. पीड़िता तंग आकर 12 जनवरी को डीपीओ से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.
यह भी पढ़ें: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर के निज सचिव और बीआरसीसी की शिकायत करने वाली शकुंतला नीरत निलंबित
डिप्टी डायरेक्टर ने आरोप लगाया कि महिला अनुपस्थिति रहती है– mp news
डिप्टी डायरेक्टर जैन ने कहा कि महिला जिला परियोजना सहायक आउटसोर्स कर्मचारी है, जो लगातार अनुपस्थित रहती है. इसलिए उसे नोटिस दिया गया था. डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि महिला को नौकरी उपलब्ध कराने वाली कंपनी टीएडएम को भी इसकी सूचना दे दी गई है. महिला सार्थक ऐप पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करती है.
यह भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में Google का बड़ा निवेश!, युवाओं के लिए खुलेंगे हजारों नए अवसर
डिप्टी डायरेक्टर द्वारा पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है और कहा गया है की उनके ऊपर एफआईआर बिना सक्षम अफसर से जांच कराए की गई है.






2 Comments