Madhya Pradesh

Bulldozer Action on Illegal Colonies: एमपी के इस शहर में 28 जनवरी से 21 कॉलोनियों पर बुलडोजर एक्शन!

प्रशासन ने 21 अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार कर ली है. जल्द ही नोटिस देकर हटाने की कवायद शुरू की जाएगी.- Bulldozer Action on Illegal Colonies

WhatsApp Group Join Now

Bulldozer Action on Illegal Colonies: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. भोपाल मास्टर प्लान क्षेत्र के कोलार और आसपास के इलाकों में निजी कॉलोनियों के अवैध रूप से विकसित होने पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. प्रशासन ने 21 अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार कर ली है, जिन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

बुधवार से शुरू होगी इन कॉलोनियों पर कार्रवाई

बुधवार से इन कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू होने जा रही है. प्रशासन की इस मुहिम से क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है. अवैध कॉलोनियों के मामलों में राहुल जैन, कमलेश बुढ़िया, कैलाश मारण, गोविंद खरते, शकील खान, आशीष अरोड़ा, गंगाराम चौहान और अरविंद सिंह सहित कई लोगों को नोटिस दिए गए हैं। इन सभी पर बिना अनुमति कॉलोनियां विकसित करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: MP Bank Strike: मध्यप्रदेश में आज 7,000 बैंक शाखाएं बंद!, 40,000 बैंककर्मी हड़ताल पर

Bulldozer Action on Illegal Colonies

एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चिन्हित अवैध कॉलोनियों को हटाया  जाएगा. प्रशासन की टीम लगातार सर्वे कर रही है और अन्य अवैध कॉलोनियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति कॉलोनियों का विकास कानूनन अपराध है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्ती जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: MP News: एमपी के 2 जिलों में बनेंगे एयरपोर्ट, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

एक साल में 87 शिकायत

आपको बता दें कि अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन के पास 1 साल में 87 शिकायतें आई जिसमे से 30 शिकायतें तो अकेले राशिदनूर खान ने ही की, लेकिन किसी भी शिकायत पर कार्रवाई नही की गई. सबसे बड़ी शिकायत केरवा डैम को लेकर आई जिसमे 1000 से अधिक डंपर मुरम से डैम का एक कोना ही भर दिया गया, लेकिन अभी तक डैम की पूरी तरह से मुरम नही निकाली गई.

यह भी पढ़ें: Indore Ahmedabad Four lane पर ट्रक ने कई वाहनों को मारी ठोकर, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!