Automobile news: अगर निकलता है गाड़ी के साइलेंसर से पानी तो कोई परेशानी बाली बात है या नही?
कहीं आपकी गाड़ी के साइलेंसर से भी तो नहीं निकलता पानी ऐसे करिए चेक
अकसर आपने देखा होगा कि गाड़ी के साइलेंसर से पानी निकलता है तो क्या इससे गाड़ी में कोई दिक्कत हो सकती है या फिर बड़ी दिक्कत होने बाली है. या फिर गाड़ियों के साइलेंसर से पानी निकलना सामान्य होता है आइए जानते हैं.
विस्तार
जब आप गाड़ी को चलाने हैं तो गाड़ी चलातें समय साइलेंसर से पानी की बूंदे लगातार टपकती रहती हैं. अक्सर गाड़ी के साइलेंसर से पानी आपने ठंडी के समय मे देखा होगा. जब आप गाड़ी की कोल्ड स्टार्ट करतें है तब पानी निकलता है या फिर जब गाड़ी को चलाकर आतें हैं तो साइलेंसर से पानी निकलता है.लेकिन क्या आपको पता है और क्या आपको इस बात की जानकारी है कि गाड़ी के सायलेंसर से पानी की बूंदे निकलने से गाड़ी को कोई नुकसान होता है या फिर ऐसा होना नार्मल बात है. हम आज इसके बारे में जानेंगे.
Toyota Fortuner : जानिए क्यों है टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों का बादशाह, आईए जानते हैं इसकी खासियत
कार के साइलेंसर के पाइप से पानी की बूंदे टपकना कोई परेशानी की बात नहीं होती. यह एक नार्मल सी बात है. दरअसल, जब आप कार चलातें हैं तो कार के इंजन में कई तरह की गैस बनती हैं जो कार के साइलेंसर से बाहर निकलती हैं साथ ही काफी कम मात्रा में पानी भी भाप बनकर कार की साइलेंसर से बाहर निकलता है. अंदर तो ज्यादा तापमान होता है लेकिन बाहर आते ही भाप तापमान के कारण पानी में बदल जाती है जिसके कारण पानी की बूंदे कार के साइलेंसर से बाहर टपकती हैं. इसलिए ये कोई परेशानी की बात नही है. और कार के साइलेंसर से पानी की बूंदे टपकना आम सी बात हैं.
Toyota Land Cruiser: आज बुक करेंगे तो 4 साल बाद मिलेगी टोयोटा की यह एसयूवी, जानिए खासियत