Tata Curvv: टाटा कर्वव की कीमत कितनी होगी? और टाटा कर्वव भारत मे कब आएगी?
टाटा कर्वव Tata motors के लाइनअप की एक नई गाड़ी होगी. जिसको टाटा जल्द लांच करने बाला है. Tata Curvv एक कूपे वर्जन की SUV है जो Nexon के ऊपर और Harrier के नीचे फिट होगी.
विस्तार
टाटा कर्वव टाटा लाइनअप की एक नई गाड़ी होगी जिसको टाटा जल्द लांच करने बाला है. सबसे पहले टाटा ने इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2023 में शोकेस किया था. पहले इस गाड़ी को पेट्रोल कंपनी ने पेट्रोल वर्जन के साथ पेश किया था लेकिन आज से स्टार्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में इसको डीजल वर्जन के साथ पेश किया गया है. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Hyundai की Creta, Kia की Seltos के साथ साथ Volkswagen की Taigun, Skoda की Kushaq, Honda की Elevate से होगा. टाटा ने कर्वव को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में एक कॉन्सेप्ट के रूप में शोकेस किया था. अब फाइनल टाटा ने इसको आज से शुरू होने बाले ऑटो एक्सपो 2024 में शोकेस किया है. जो कर्वव आज शोकेस की गई है यह एक प्रोडक्शन रेडी वर्जन है. इस गाड़ी के इंटीरियर को अभी रिवील नही किया गया है. लेकिन यह साफ देखा जा सकता है कि इस गाड़ी का इंटीरियर नेक्सन से मिलता जुलता है.
Tata Curvv का Engine और gearbox
टाटा की कर्वव डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. साथ ही टाटा की इस नई कर्वव में मेन्युअल के साथ साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.
आईए अब जानते हैं कि इस गाड़ी के इंजन के बारे में
Tata Curvv में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर बाला टर्बो चार्ज डीजल इंजन मिलेगा जो 113 बीएचपी की पॉवर और 260 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही टाटा कर्व में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पैट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. लेकिन बाद में टाटा कर्व को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च किया जाएगा.
Tata Curvv का interior, exterior और features
ऑटो एक्सपो 2024 में जो टाटा कर्वव पेश की गई है उसमें यह साफ साफ देखा जा सकता है कि इस गाड़ी में 360-पार्किंग कैमरा के साथ-साथ बकेट सीट,स्पोर्टी डेशबोर्ड के साथ साथ, ADAS का फीचर्स मिलेगा. इस गाड़ी में सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और पिआनो फिनिस बॉडी क्लेडिंग दिया जाएगा.
नई कर्वव में एक बड़ा सनरूफ दिया जाएगा. इस गाड़ी में नेक्सन वाला ही इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा साथ ही 2 स्पोक स्टीयरिंग, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट शीट दिया जाएगा
Tata Curvv Dimensions
आइये जानते हैं टाटा कर्वव की डाइमेंशन के बारे में, टाटा कर्व की लंबाई 4308 mm है और चौड़ाई 1810 mm है
साथ ही ऊंचाई की बात करें तो टाटा कर्वव की ऊंचाई 1630 mm है और इसका व्हीलबेस 2560 mm है. टाटा कर्वव Nexon और Harrier की गैप में फिट की जाएगी.
Tata Curvv 2024 की Price & Launch Date
टाटा कर्वव को लॉन्च इस साल 2024 के लास्ट में किया जाएगा. साथ ही टाटा कर्वव के डीजल इंजन की कीमत 12.50 लाख से शुरू होगी और इसके पेट्रोल इंजन की कीमत 11 लाख से शुरू होगी.
2 Comments