MP Solar Rooftop Yojana: मध्य प्रदेश सूरज से होगा रोशन,सौर ऊर्जा पर शिफ्ट होंगे कई बड़े शहर
MP Solar Rooftop Yojana: मध्य प्रदेश अब सूरज से रोशन होगा, प्रदेश के कई बड़े शहर सौर ऊर्जा पर शिफ्ट किए जाएंगे,सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार नया ग्रीन एनर्जी कॉन्सेप्ट पर कार्य कर रही है, इसके तहत प्रदेश के बड़े शहरों के लिए सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है,अभी प्रथम चरण में भोपाल सहर को सामिल.
किया गया है,आगे इंदौर ग्वालियर व जबलपुर का लक्ष्य भी निर्धारित है,इसके बाद प्रदेश के बाकी शहरो को भी सूरज की रोशनी से रोशन करने की तैयारी है, सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक आधा प्रदेश सूरज की रोशनी से रोशन हो जाएगा.
सरकार वर्ष 2030 तक प्रदेश में बिजली की कुल खपत का आधा हिस्सा ग्रीन एनर्जी पर शिफ्ट करने की दिशा पर काम कर रही है. आम लोगों के घरों की
जरूरतें अब सौर ऊर्जा से पूरी होंगी,इसके लिए सब्सिडी देने की भी योजना लागू की गई है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जरूरतों का आकलन करते हुऐ सौर ऊर्जा का लक्ष्य तय कर दिया गया है. भोपाल को सौर ऊर्जा से रोशन करने 846 मेगावाट बिजली की जरूरत है. इंदौर जबलपुर और ग्वालियर की जरूरतो का भी आकलन किया जा रहा है,सरकार ने 50% खपत तीन एनर्जी पर शिफ्ट करने के लिए तीन स्तर पर काम शुरू किया है,इससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा.
Solar Rooftop Yojana MP: घर में लगवाइए सोलर पैनल सरकार देगी पैसा, जानिए सोलर रूफटॉप योजना क्या है
खजुराहो और ओंकारेश्वर भी बनेगा सोलर सिटी
मध्य प्रदेश की सांची को सोलर सिटी बनाया जा चुका है,अब खजुराहो और ओंकारेश्वर को सोलर सिटी बनाने की तैयारी चल रही है,इसी के साथ आगे सभी धार्मिक व पर्यटक स्थल को सोलर एनर्जी पर 100% शिफ्ट किया जाएगा.
Automobile News: भारी छूट के साथ सिर्फ 7 लाख में मिल रही है MG की यह गाड़ी
खेती के लिऐ संचालित हुई कुसुम योजना
खेती वा औद्योगिक बिजली को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट किया जा रहा है,खेती की बिजली के लिए कुसुम योजना शासन द्वारा चलाई गई है,इसका विस्तार भी होने जा रहा है,खेती के फीडर के लिए सौर ऊर्जा प्लांट पर काम होगा, इसमें शासन द्वारा सब्सिडी भी दी जायेगी,भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर सहित अन्य बड़े शहरों में बिजली के घरेलू उपयोग को सोलर एनर्जी पर शिफ्ट किया जाएगा,सब्सिडी वा रूफटॉप समेत कई अन्य स्कीम शासन द्वारा लांच करने की तैयारी है.
One Comment