Bullets fired in Sarnath Express: सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली, RPF जवान की मौत यात्री घायल
छत्तीसगढ़ के रायपुर में Sarnath Express में चली गोली RPF जवान की मौत तो यात्री हुआ घायल
Bullets fired in Sarnath Express: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में गोलियां चलने की खबर सामने आई है. गोली लगने से एक RPF जवान की मौत हो गई है तो वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह 6:00 की बताई जा रही है.
गोली लगने से RPF के जवान दिनेश चन्द्र की मौत हो गई तो वही ट्रेन में सवार एक यात्री मोहम्मद दानिश को गोली लगी है. यात्री का उपचार रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Harda Blast: हरदा पटाखा फेक्ट्री ब्लॉस्ट दौरान दिव्यांग पिता को बचाने गए घायल 8 वर्षीय मासूम की मौत
रेलवे पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह करीब 6:00 RPF बल सदस्य आरक्षक दिनेश चन्द्र बंदूक से सारनाथ कोच नंबर S/02 पर गोलियां फायर हो गई. इसके बाद स्वयं आरक्षक दिनेश चन्द्र (RPF Constable Dinesh Chandra) के सीने में गोली जा लगी तो वहीं ऊपर की बर्थ में बैठे यात्री मोहम्मद दानिश जो की नवरोजाबाद के निवासी है उनको भी लग गई. गोली लगने के बाद उन्हें रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया तो वही आरपीएफ जवान दिनेश चन्द्र की मौत हो गई.
इस पूरी घटना की जांच सभी एंगल से की जा रही है पर अब तक जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबिक आरपीएफ जवान की बंदूक से गोली एक्सीडेंटल चली है. क्योंकि गोली खुद आरपीएफ जवान के सीने में जा लगी इस घटना के बाद सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन (Sarnath Express Train) में यात्रा भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया. कुछ समय के लिए भगदड़ भी मच गई लेकिन बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.
One Comment