MP Board Exam: 6 मार्च से शुरू होगी 5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षा, 25 लाख से ज्यादा छात्र होंगे सामने
6 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही 5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षा सरकारी प्राइवेट और मदरसा के कुल 25 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
MP Board Exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग की 5वी और 8वीं की बोर्ड पैटर्न की परीक्षा 6 मार्च 2024 से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में लगभग 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश भर में लगभग 12000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इस परीक्षा में शासकीय और प्राइवेट विद्यालय के साथ-साथ मदरसों के बच्चो को भी शामिल किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वी और 8वीं कक्षा की परीक्षा को बोर्ड पैटर्न से करने का निर्देश जारी किया था. 6 मार्च से शुरू होकर यह परीक्षा 14 मार्च तक चलेगी. वहीं 5वी की परीक्षा 13 मार्च और 8वीं की परीक्षा 14 मार्च तक आयोजित होगी.
25 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार इस वर्ष 1,14,956 सरकारी और प्राइवेट के साथ-साथ मदरसा के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.
MP Lokayukt Action: लोकायुक्त की टीम ने सहायक संचालक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा