Business News

Honda की 64,900 कीमत बाली बाइक मिल रही 0% के डाउनपेमेंट में, साथ ही मिल रहा 5000 तक का कैशबैक

Honda सगुन ऑफर में आप होंडा Shine 100 को 0% डाउन पेमेंट में अपना बना सकतें हैं और साथ ही इस बाइक में आपको 5000 तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

Honda Shine 100 लेने का यह सबसे सुनहरा मौका है, जिसमे आप को इस बाइक को खरीदने के लिए 1 रुपये भी नही देने होंगे और आसानी से कुछ ही घंटों में आप इस बाइक को अपने घर ला सकतें है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी होंडा डीलर्स में संपर्क करके पता कर सकतें हैं.

0% Downpayment में मिल रही Honda की shine 100

होंडा की लेजेंडरी बाइक जो काफी दिनों से भारतीय बाजर में राज कर रही है, इस बाइक को लेने का यह सबसे अच्छा मौका है. इस बाइक में 0% का डाउनपेमेंट का ऑफर चल रहा है जिसमे जीरो प्रोसेसिंग फीस, जीरो रुपये एडवांस ईएमआई और जीरो रुपये डॉक्यूमेंट चार्ज में आप इस गाड़ी को खरीद सकतें हैं.

Ford Ranger Pickup Truck: भारत मे Endeavour के साथ जल्द मरेगा एंट्री यह पिकअप ट्रक

साथ ही इस बाइक में 5000 तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है. यह ऑफर अलग अलग डीलर्स में अलग अलग भी हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर्स में संपर्क करके पता करना होगा.

Honda Shine 100 इंजन

होंडा की इस बाइक में 98.98 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो E20 और OBD2 को सपोर्ट करता है. पॉवर की बात करें तो इस बाइक में 7.38 हॉर्स पॉवर मिलती है और यह बाइक 8.05Nm का टार्क जेनरेट करती है.

Tesla Cybertruck: हवाई जहाज जैसी स्पीड और गोली भी बेअसर, आइये इस पॉवरफुल ट्रक के बारे में जानतें हैं

Honda Shine 100 कीमत

कंपनी की इस पॉपुलर बाइक की कीमत 64,900 रुपये एक्स-शोरूम है. 

Ford Edge L 2024: भारत मे क्रेटा को कड़ी टक्कर देने के लिए ford india लांच कर सकता है यह गाड़ी? जानिए पूरी सच्चाई

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!