Madhya PradeshRewa news

Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹14000 की रिश्वत लेते सचिव गिरफ्तार

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 14000 रुपए की रिश्वत लेते सचिव हुआ की रफ्तार, बिल पास करने के नाम पर मांगी जा रही थी रिश्वत

Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. बता दे की मध्य प्रदेश में इन दिनों रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लोकायुक्त के द्वारा लगातार एक के बाद एक कार्यवाही की जा रही है. पूरा मामला ग्राम झरी (नगइला) जनपद मझिगवां जिला सतना का बताया जा रहा है.

MP 09 Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब नए वाहनों को नहीं मिलेगी एमपी 09 की पहचान

ग्राम झरी (नगइला) निवासी राजा भैया ने रीवा लोकायुक्त से शिकायत की थी. पीड़ित ने बताया था कि पंचायत का बिल पास करने के एवज में रामसनेही शिवहरे सचिव द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है. इस बात का सत्यापन होने के बाद रीवा लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई और आरोपी को 14000 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

MP News: एमपी हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब इस विभाग के कर्मचारियों को नहीं करनी पड़ेगी चुनाव ड्यूटी

पीड़ित राजा भैया ₹14000 लेकर में मेन रोड झरी बस स्टैंड पहुंच जहां पर आरोपी रामसनेही शिवहरे पहले से ही मौजूद था. जैसे ही पीड़ित ने आरोपी को 14000 रुपए दिए वैसे ही घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!