Rewa News: सलाखों के पीछे पहुंचे रीवा के वर्दी फाड़ पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हरा कर बने थे विधायक
चेक बाउंस मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे सिरमौर विधानसभा क्षेत्र सिर्फ एक राजकुमार उर्मलिया, श्रीनिवास तिवारी को हराकर बने थे विधायक
Rewa News: रीवा जिले के दबंग विधायकों की लिस्ट में शुमार सिरमौर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. राजकुमार उर्मलिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को हराकर विधायक बने थे. राजकुमार उर्मलिया को वर्दी फाड़ विधायक भी कहा जाता है.
थाना प्रभारी की फाड़ चुके हैं वर्दी
राजकुमार उर्मलिया वर्ष 2010 में बसपा से विधायक थे तब उनके खिलाफ अतरैला थाना में धारा 353, 294, 323, 332, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था राजकुमार उर्मलिया पर थाना प्रभारी की वर्दी फाड़ने और उनका गला दबाने का आरोप था इस मामले में पूर्व विधायक को एमपी एमएलए कोर्ट से सजा भी सुनाई जा चुकी है.
MP News: मध्य प्रदेश में 4 दिनों की छुट्टी घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
चेक बाउंस मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब एक बार फिर पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को पुलिस ने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है. पूर्व विधायक ने एक जेसीबी मशीन खरीदी थी जिसके भुगतान स्वरूप उन्होंने एजेंसी को चेक दिया था, वह बाउंस हो गया था. मामले में कंपनी ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था. न्यायालय से उन्होंने जमानत करवाई लेकिन बाद में पेशी में आना बंद कर दिया जिस पर न्यायालय से स्थायी वारंट जारी हुआ था.
पुलिस ने उनकी तलाश में पूर्व में भी कई बार दबिश दी थी लेकिन वे हाथ नहीं लगे बुधवार को कॉम्बिंग गश्त अभियान के दौरान डभौरा पुलिस को उनकी लोकेशन मिला. वे लोगों से मिल रहे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनको डभौरा से रीवा लेकर आईं जहां न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया. न्यायालय से उन्हें जेल भेज दिया गया.
स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को हराकर बने थे विधायक
राजकुमार उर्मलिया वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराकर विधायक बने थे हालांकि कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने बसपा को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. इससे पूर्व कांग्रेस, आप, जनता दल सेक्युलर में भी रह चुके हैं जनता दल से सेक्युलर से 2018 का विस चुनाव लड़ा था.
One Comment