Kashi Vishwanath मंदिर में पुजारी के वेश में तैनात पुलिस कर्मियों को देख भड़के अखिलेश यादव, कहा इन्हें सस्पेंड करो
Kashi Vishwanath मंदिर में पुलिस को पुजारी की पोशाक में देखने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क उठे उन्होंने अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है
Kashi Vishwanath में पुजारी के वश में पुलिस वालों को देखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भड़क उठे उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है और उस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है जिन्होंने पुलिस कर्मियों को पुजारी की वेश में तैनात करने का आदेश जारी किया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में तैनात इन पुलिस कर्मियों को देख कर इसे निंदनीय बताया है.
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एक आदेश जारी किया था. जिसके अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर के भीतर मौजूद पुलिसकर्मी पुजारी की वेश में रहेंगे. कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक पुरुष पुलिसकर्मी धोती कुर्ता एवं महिला पुलिसकर्मी सलवार कुर्ता पहनेगी. जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे देखने के बाद अखिलेश यादव ने शासन प्रशासन पर निशाना साधा है.
ALSO READ: सियासत की दौड़ में मुँह के बल गिरी निशा बांगरे, सरकार से कहा लौटा दो डिप्टी कलेक्टर की नौकरी
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट “X” पर लिखा है कि पुजारी के वेश में पुलिस कर्मियों का होना कि पुलिस मैनुअल के हिसाब से सही है? इस तरह का आदेश देने वाले को निलंबित किया जाए कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली भाली जनता को लूटेगा तो उत्तर प्रदेश शासन क्या जवाब देगा निंदनीय है यह
पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों का होना किस ‘पुलिस मैन्युअल’ के हिसाब से सही है? इस तरह का आदेश देनेवालों को निलंबित किया जाए। कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली-भाली जनता को लूटेगा तो उप्र शासन-प्रशासन क्या जवाब देगा।
निंदनीय! pic.twitter.com/BQUFmb7xAA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 11, 2024