Latest News

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच संकट में भाजपा सरकार, तीन निर्दलीय विधायकों ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी BJP को बड़ा झटका लगा है क्योंकि तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है अब ऐसे में मात्र 40 विधायक ही भाजपा के पास बचे हुए हैं

देश में लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शुरू है इसी बीच हरियाणा में भाजपा को जबर्दस्त झटका लगा है क्योंकि तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रहने की बात कह दी है.

ALSO READ: Traffice Challan: अब पेट्रोल पंप पर ही कट जाएगा आपका 10,000 का चलान, इसलिए तुरंत बनवा ले अपनी गाड़ी का यह सर्टिफिकेट

भाजपा को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायक रोहतक पहुंचे जहां पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए यह जानकारी दी है. अब भाजपा के पास मात्र 40 विधायक ही बचे हैं ऐसे में हरियाणा में भाजपा सरकार संकट में घिरती हुई दिखाई दे रही है.

इस पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे निर्दलीय विधायकों ने नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और भाजपा सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर पा रही है. तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से अपना समर्थन वापस लेकर नायब सिंह सैनी की सरकार को संकट में डाल दिया है.

ALSO READ: Delhi Traffic Challan: लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के निवारण का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!