Nautapa 2024: “हाय गर्मी” आज से शुरू हुआ नौतपा, एमपी के कई शहरों में पारा 44 के पार
देश में आज से शुरू हुआ नौतपा गर्मी ने दिखाया अपना कहर कई शहरों में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान - Nautapa 2024
Nautapa 2024: आज से नौतपा का प्रारंभ हो चुका है और गर्मी आग बनकर लोगों पर बरस रही है लू के चलते 1 मार्च से अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हीट स्ट्रोक से अब तक 16350 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं.
मध्य प्रदेश में भी गर्मी अपना कर दिखा रही है गर्मी इस कदर है कि लोगों ने अब घरों से निकलना भी बंद कर दिया है, शाम के समय बाजारों में चहल-पहल दिखाई देती है लेकिन जैसे ही सूरज की तपिश बढ़ने लगती है वैसे ही सड़के खाली हो जाती हैं, आज से नौतपा का प्रारंभ हो चुका है जो 2 जून तक अपना असर दिखाएगा लेकिन अभी से ही प्रदेश के चार शहरों में पर 45 डिग्री के पार पहुंच गया है सबसे अधिक तापमान 46.02 डिग्री एमपी के खंडवा खरगोन में देखने को मिला है इसके अलावा धार में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: वर्षा की जिंदगी बचाने आगे आए कुंज बिहारी, कहा वक्त है असली कन्या पूजन का
एमपी के इन शहरों में 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
यही हाल मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में देखने को मिल रहा है अगर बात करें सागर, सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, मैहर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, भिंड मुरैना देवास की तो यहां पर भी पर 40 से 45 डिग्री के बीच पर लटका हुआ है, मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी ऐसे ही अपना कर दिखाएंगे हालांकि कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है.
हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है नौतपा प्रारंभ होने के साथ ही गर्मी भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है जिसके कारण अगले 5 दिन तक हीट वेव चल सकती है, मौसम विभाग ने अशोकनगर, गुना, निवाड़ी जिले में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को हीटवेव से बचाव के लिए आगाह किया है. नौतपा की शुरुआत आज यानी 25 मई से शुरू हो गया है जो अगले दो जून तक चलता रहेगा.
ALSO READ: Sidhi Rape Kand: सीधी जिला फिर हुआ कलंकित, रंजना मैडम बनकर सात आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म
रिस्ट्रिक्टेड मोड में चला गया फ्लाइट का इंजन
मध्य प्रदेश में गर्मी इस कदर अपना कहर बरपा रही है कि अब विमान के इंजन भी जवाब देने लगे हैं कुछ ऐसा ही मामला भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में देखने को मिला है जहां हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट का इंजन भीषण गर्मी की वजह से रिस्ट्रिक्टेड मॉड में चला गया, जिसके कारण विमान कई घंटे देरी से उड़ा, विशेषज्ञों के मुताबिक विमान के इंजन का तापमान अत्यधिक बढ़ जाने के कारण विमान रिस्ट्रिक्टेड मॉड में चला गया था.
ALSO READ: Rewa News: रीवा वासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 6 माह के लिए बढ़ी 4 ट्रेनों की अवधि
2 Comments