Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, स्नेह पेट्रोल पंप खुटेही को किया गया सील
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कलेक्टर प्रतिभा पाल की ने बड़ी कार्यवाही करते हुए स्नेह पेट्रोल पंप खुटेही (Sneh Petrol Pump Khutehi Rewa) को अस्थाई रूप से सील कर दिया है
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा स्नेहा पेट्रोल पंप (Sneh Petrol Pump Khutehi Rewa) को आज स्थाई रूप से सील करने की कार्यवाही की गई है बता दें कि रीवा शहर के खुटेही मोहल्ले में स्थित स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है.
दरअसल पेट्रोल पंप के आसपास मौजूद मोहल्ले के लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके घरों में स्थित बोरवेल से गंध युक्त पानी आ रहा है एवं उसका स्वाद भी बदला हुआ है यह शिकायत लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई थी, मामले को संज्ञान में लेते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने खाद्य विभाग की टीम को परीक्षण करने के निर्देश दिए थे इस दौरान पानी के सैंपल को लेकर उसे जांच हेतु भेजा गया था. जांच रिपोर्ट आने तक प्रशासन द्वारा स्नेह पेट्रोल पंप को अस्थाई रूप से सील करने की कार्यवाही की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: फोन कॉल पर भिड़े सीएमओ और वेटरनरी डॉक्टर, CMO ने कहा सारी नेतागीरी उतार दूंगा
मोहाली वासियों का अनुमान है कि पेट्रोल पंप के अंडरग्राउंड टैंक से तेल का रिसाव हो रहा है जो बोरवेल के पानी को दूषित कर रहा है फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है तब तक इस पेट्रोल पंप को अस्थाई रूप से सील किया गया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में इस दिन लागू रहेगी धारा 144, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश
One Comment