Mauganj News: मऊगंज जिले में तेंदुए ने वन विभाग टीम के सामने तोड़ा दम, कर्मचारियों ने किया अंतिम संस्कार
4 घंटे बाद पेड़ से उतरा तेंदुआ,वन विभाग टीम के सामने तोड़ा दम कर्मचारियों ने किया अंतिम संस्कार

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक तेंदुए ने वन अमले की नजरों के सामने ही दम तोड़ दिया. जिसका घटनास्थल के समीप ही वन विभाग के कर्मचारियों ने उसका अंतिम संस्कार किया, यह पूरा मामला मऊगंज जिले के सरैहा ग्राम पंचायत अंतर्गत चौरा पहाड़ गांव का है जहां एक तेंदुआ सुबह महुआ के पेड़ में चढ़ गया.
जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन अमले को दी गई, मऊगंज से वन विभाग के रेंजर सहित टीम मौके पर पहुंची और तेदुएं को पेड़ से उतारने का प्रयास किया, 4 घंटे बाद तेंदुआ किसी तरह पेड़ से नीचे उतरा और आधे घंटे तक पेड के नीचे विचरण करता रहा और बाद मे वन अमले के सामने ही दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसा मामला, शौचालय न होने पर पत्नी ने छोड़ा पिया का घर
वन विभाग की टीम यह मान रही थी कि वह महुआ पेड़ के नीचे आराम फरमा रहा है पर काफी समय बीतने के बाद भी जब उसके शरीर में हलचल नहीं दिखी तो टीम नजदीक पहुंची तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी, जिसका गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया.
वीरान हुऐ जंगल वा पानी की कमी से भाग रहे जंगली जानवर
जंगलों की हो रही अधाधुंध कटाई वा अवैध उत्खनन के करण मऊगंज जिले के ज्यादातर जंगल अब वीरान हो गये है, साथ-साथ पानी की कमी भी जंगली जानवरों पर भारी पड़ रही है जिस वजह से अब जंगली जानवर आवासीय इलाकों की तरफ भाग रहे हैं, माना जा रहा है की पानी की तलाश और भीषण गर्मी की वजह से यह तेंदुआ चौरा पहाड़ गाव मे आवासीय इलाके मे प्रवेश किया था और वह 4 घंटे तक महुआ के पेड़ में चढ़ा रहा और उतरने के बाद उसकी मौत हो गई, मौत की असली वजह क्या थी यह तो वन विभाग की टीम ही बता पाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के इस गांव में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
One Comment