Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, कई घंटे से रीवा-बनारस मार्ग 135 जाम
मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा 2 की मौत, कई घंटे से हाईवे जाम मोकेपर पर पहुंचे पूर्व विधायक
Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हुई है. कई घंटो से रीवा बनारस हाईवे नंबर 135 जाम है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना पहुंचकर परिजनों को ढाढस बढ़ाते हुए अधिकारियों से बात किया है, मौके पर हनुमना और शाहपुर पुलिस भी पहुंची है पर परिजनों की मांग है कि कलेक्टर मौके पर आये तभी जाम खोला जायेगा. हादसे के बाद रीवा बनारस मार्ग 135 पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.
बताया जाता है कि बाइक सवार प्रकाश सोंधिया निवासी गनिगवा देवतालाब थाना लौर जो अपने रिश्तेदार संदीप सोंधिया और रवि सोंधिया निवासी घुरेहटा के साथ हनुमना की ओर जा रहा था जैसे ही विझौली नहर के समीप पहुचा तो पैदल जा रहे अच्छे कोल निवासी विझौली को ठोकर मार दिया और अनियंत्रित होकर बाईक ट्रक मे घुस गई जिससे पैदल जा रहे अच्छेलाल कोल और बाईक चालक प्रकाश सोंधिया निवासी गनिगवा देवतालाब थाना लौर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ALSO READ: Rewa Govindgarh Rail Line: रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने की तैयारी, विद्युतीकरण का काम हुआ पूरा
वही बाईक सवार संदीप सोधिया और रवी सोधिया निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया पर गंभीर हालात देखते हुए डॉक्टर ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया. जैसे ही दो मौत की खबर लगी तो स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और मृतक अच्छेलाल कोल के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और परिजनों को समझाइस की कोशिश कर रहे हैं.
ALSO READ: भारत की पहली शानदार Coupe SUV से उठा पर्दा, इस दिन बाजार में मारेगी एंट्री